May 13, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

अशोक गहलोत ने पेश किया अपने कार्यकाल का आखिरी बजट, युवाओं और महिलाओं को दिया खास तोहफा

0
Ashok Gehlot presented Rajasthan Budget 2023

Rajasthan Budget 2023: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने आज विधानसभा में राजस्थान बजट 2023 (Rajasthan Budget) को पेश किया. राज्य बजट को पेश करते हुए अशोक गहलोत ने युवाओं और महिलाओं को खास तोहफा दिया.

बता दें कि चुनावी साल में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का यह पांचवां और अंतिम बजट होगा. आइए इस आर्टिकल के माध्यम से राज्य सरकार के बजट (Rajasthan Budget) पर एक नजर डालते हैं.

स्थगित करनी पड़ी सदन की कार्यवाही

विधानसभा में राज्य सरकार के बजट पेश (Rajasthan Budget) करने से पहले ही विपक्ष ने सदन में खूब हंगामा किया. जिसके कारण स्पीकर सीपी जोशी ने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया. बता दें कि राजस्थान के इतिहास में यह पहला मौका था जब मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान पहली बार सदन की कार्यवाही स्थगित की गई.

हालांकि इसके बाद अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बजट भाषण शुरू करते हुए कहा कि- कि कर्म में अगर सच्चाई है तो कर्म सफल होगा, हर एक संकट का हल होगा, आज नहीं तो कल होगा. इसके बाद उन्होंने बजट की घोषणाओं को पढ़ना शुरू किया.

गहलोत ने शुरू में पढ़ा पुराना बजट

दरअसल, राजस्थान विधानसभा सदन में बजट (Rajasthan Budget) पेश करते हुए सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) अपने भाषण के दौरान अचानक से बीच में रुक गए. गहलोत ने जब दिन शहरी रोजगार गारंटी योजना की जानकारी को पढ़ा तो उन्हें यह एहसास हुआ कि वह पुराना बजट पढ़ रहे हैं.

इस दौरान मंत्री महेश जोशी ने सीएम के पास जाकर यह गलती बताई. जिसके बाद सदन में सीएम ने माफी मांगते हुए कहा कि गलती हो जाती है. वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष ने पूछा कि बजट के पेपर में पुराने बजट के कागज कैसे आ गए.

युवाओं और शिक्षा पर फोकस

अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अपने सरकार की अंतिम बजट में युवाओं पर ज्यादा फोकस किया. राजस्थान बजट 2023 (Rajasthan Budget) पेश करते हुए सीएम ने युवाओं को कई तोहफा दिया. युवाओं के रोजगार कौशल पर राज्य सरकार ने कहा कि- हमने युवाओं को रोजगार, शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट के लिए कई कदम उठाए हैं. 1,81,000 से ज्यादा नियुक्तियां प्रक्रियाधीन है. इसके अलावा आरपीएससी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के लिए ₹50 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

इसके साथ ही सीएम अशोक गहलोत ने बजट (Rajasthan Budget) पेश करने के दौरान घोषणा की है कि राजस्थान में युवाओं के लिए सभी भर्ती परीक्षाओं में शुल्क नहीं लगेगा. पेपर लीक जैसी घटनाओं के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनेगी. सभी भर्ती परीक्षाओं में वन टाइम चार्ज लगेगा 200 करोड़ का प्रावधान. सरकारी कॉलेज कैंपस में जॉब फेयर लगेंगे 100 जॉब फेयर आयोजित होंगे.

बजट भाषण (Rajasthan Budget) के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कुछ मुख्य बातें

Ashok Gehlot presented Rajasthan Budget 2023

  • इंदिरा रसोईयों की संख्या 2000 करने की घोषणा, योजना पर 700 करोड़ रुपए का खर्च होगा
  • एससी-एसटी विकास कोष 500-500 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 1000-1000 करोड़ रुपए
  • अगले 2 सालों में की जाएगी 30 हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती
  • बुजुर्गों की पेंशन 500 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपए
  • हर जिले में सलीम दुर्रानी स्पोर्ट्स स्कूल खोले जाएंगे
  • जिला स्तर पर रोड सेफ्टी टास्क फोर्स का गठन होगा
  • 1000 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे
  • दुर्घटना में मृत्यु पर दुर्घटना बीमा पांच लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने की घोषणा
  • 300 यूनिट तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को निशुल्क बिजली
  • 500 रुपए में मिलेगा उज्जवला योजना वाले गरीब परिवारों को घरेलू गैस सिलेंडर
  • इस साल 30 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

 

ये भी पढ़ें- “पूरे देश के लिए आशा और उम्मीदों का केंद्र बन चुका है उत्तर प्रदेश- पीएम मोदी”, मुकेश अंबानी ने सीएम योगी की तारीफ में कही ये बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *