May 13, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Ashes 2023 : ‘बैजबॉल को अभी थोड़ा रेस्ट देने की जरूरत है’, पूर्व दिग्गज ने इंग्लैंड को दी ख़ास सलाह

0
Ashes 2023

Ashes 2023 : इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही एशेज सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) ने जिस तरह से फाइटबैक किया है. उसकी हर जगह प्रशंसा की जा रही है. ऑस्ट्रेलियन टीम की तारीफ करने वालों की लिस्ट में अब एक और नया नाम इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का भी जुड़ गया है.

वॉन ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम हमेशा से इसी के लिए जानी जाती है कि वो आसानी से हार नहीं मानती है. इसके साथ ही उन्होंने इंग्लिश टीम को दूसरी पारी (Ashes 2023) में संभलकर बल्लेबाजी करने की सलाह दी है.

कुछ ऐसा है अभी तक के खेल का हाल

Ashes 2023

बर्मिंघम में खेले जा रहे एशेज सीरीज (Ashes 2023) के पहले मैच के तीसरे दिन का खेल बारिश के चलते जल्दी समाप्त हो गया. स्टंप के समय तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 2 विचकट खोकर 28 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 35 रनों की हो गयी है. ओली पोप और जो रूट क्रीज पर है. दोनों बल्लेबाजों का अभी खाता खोलना बाकी है.

इससे पहले इग्लैंड ने अपनी पहली पारी 8 विकेट 393 रन बनाकर घोषित कर दी थी. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 386 रन बनाए और इंग्लैंड को केवल 7 रनों की ही बढ़त मिल पाई.

ऑस्ट्रेलियाई टीम वापसी के लिए जानी जाती है- माइकल वॉन

Ashes 2023

Ashes 2023 : दूसरी पारी में शुरूआती 2 विकेट जल्दी गवांने के बाद इंग्लिश टीम मुश्किलों में हैं. जिसके बाद माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलिया की तारीफ करते हुए इंग्लैंड (England Cricket Team) को एक ख़ास सलाह दी है. बीबीसी के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम वापसी करने में माहिर है और मै इस टीम को वर्षों से जानता हूँ. पिच से मदद मिल रही थी और गेंद ने मूव करना शुरू कर दिया था लेकिन ये सब मानसिकता का खेल है’.

उन्होंने आगे कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों से कहा कि हम आपको यहां पर आउट करने के लिए आए हैं ना कि फील्ड फैलाकर आपको आसानी से रन लेने देंगे. इंग्लैंड को लेकर मेरी चिंता ये है कि अगर उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करने की कोशिश की तो जल्द ही उनके चार विकेट भी हो सकते हैं. बैजबॉल को अभी थोड़ा रेस्ट देने की जरूरत है और नए सिरे से शुरूआत करना चाहिए’.

यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान को हराकर बांग्लादेश ने रचा इतिहास, किया ऐसा कारनामा, जो आज तक भारत और ऑस्ट्रेलिया भी कर पाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *