May 10, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Rupali Ganguly: ‘अनुपमा’ ने पीएम मोदी के लिए बोली ये बात,”प्रधानमंत्री एक स्टार हैं, वो मेरे हीरो हैं”

0
Rupali Ganguly

Rupali Ganguly

Rupali Ganguly: 46 साल की उम्र में, महिला कलाकार टीवी शो में सिर्फ ‘सास’ बनकर रह जाती हैं ऐसा लोगों को लगता है और पहले टेलीविजन का यह हाल भी था लेकिन रूपाली गांगुली ने अनुपमा का किरदार निभाकर सबकी बोलती बंद कर दी है। 2020 में, कोरोना महामारी के बीच शुरू हुए इस टीवी शो अनुपमा ने रिकॉर्ड्स तोड़ डाले और ‘सबसे ज्यादा देखा गया’ और दर्शकों का ‘सबसे चहेता’ शो बन गया।

इस शो की पॉपुलैरिटी इतनी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद अपने सोशल मीडिया पेज पर रूपाली का ‘वोकल फॉर लोकल’ विज्ञापन अभियान साझा किया था। दरअसल रूपाली ने ‘वोकल फॉर लोकल’ के लिए एक एडवेर्टीस्मेंट किया था।
अनुपमा’ ने उनकी ब्रांड वैल्यू बढ़ा दी।

Anupama

Also Read: जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं रकुल प्रीत सिंह, बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी से इस दिन करेंगी शादी!

रुपाली ने अपने पिछले साल के बारे में बताया कि कैसे ‘अनुपमा’ ने उनकी ब्रांड वैल्यू बढ़ा दी है। उन्होंने कहा, ”इस शो को हर तरफ प्यार मिला और इसने मुझे ढेर सारे अवार्ड्स और सम्मान भी दिलाए। जब भी मैं लोगों से मिलती हूं, वो मुझ पर जिस तरह का प्यार दिखाते हैं उससे बहुत खुशी होती है, इस चीज की मैंने कल्पना भी नहीं की थी।

2023 प्रोफेशनली मेरे लिए बहुत बेहतरीन रहा क्योंकि मुझे बहुत सारे बड़े ब्रांड्स के साथ काम करने का मौका मिला। जब एक शो अच्छा करता है आपकी भी ब्रांड वैल्यू बढ़ती है।”

‘मोदी जी के इंस्टाग्राम पेज पर

अपनी ब्रांड वैल्यू के बारे में बात करते हुए रुपाली ने बीते साल अपने करियर की सबसे बड़ी हाईलाइट के बारे में भी बात की। खुद को ‘बहुत बड़ा मोदी भक्त’ बताते हुए रुपाली ने कहा, ”मेरे लिए, प्रधानमंत्री एक स्टार हैं, जो देश को एक नई उंचाई पर लेकर आए हैं। आज मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं मोदी जी के देश से हूं। वो मेरे हीरो हैं।”

”जब मुझे वोकल फॉर लोकल’ मुहीम का हिस्सा बनने का मौका मिला तो मैं बहुत थ्रिल्ड थी। जिस चीज में उनका इतना गहरा विश्वास है, उसके साथ जुड़ना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी और उनका अपने पेज पर वो वीडियो शेयर करना (जिसमें अनुपमा हैं) उस दिन तो मुझे लगा मेरी जान ही चली गई।”

-rupali-ganguly-calls-herself-huge-modi-bhakt-

पीएम मोदी का वीडियो शेयर करना- ‘अद्भुत और अनरियल’

एक्ट्रेस रुपाली ने आगे कहा कि पीएम मोदी का वो वीडियो शेयर करना उनके लिए ‘अद्भुत और अनरियल’ था। उन्होंने कभी इसकी उम्मीद नहीं की थी। ‘‘मोदी जी ने अपने पेज पर शेयर किया तो मतलब उन्होंने मेरा चेहरा देखा होगा और ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है और मैं अपने शो ‘अनुपमा’ का शुक्रिया कहना चाहूंगी जिसने मुझे इस उंचाई तक जाने का प्लेटफॉर्म दिया। मुझे अभी भी यकीन नहीं होता कि मेरे साथ ऐसा हुआ है। सच कहूं, मैं कभी-कभी उनके पेज पर जाकर वो वीडियो देखती हूं। मेरे लिए ये सच में बहुत बड़ी बात है, और मैं हमेशा इसके लिए आभारी रहूंगी।”

”पीएम ने अनुपमा देखा होगा”

रुपाली को ये उम्मीद है कि पीएम मोदी ने उनका शो देखा होगा और उसके बारे में सुना होगा। ऐसा इसलिए कि ये शो गुजरात में बेस्ड है और अहमदाबाद में बहुत जबरदस्त पॉपुलर है। रुपाली ने बताया ‘‘मैं कभी-कभी ऐसा जरूर सोचती हूं और कम से कम उम्मीद करती हूं कि उनके पास ‘अनुपमा’ होगा। ये बेस्ट अचीवमेंट होगी।”

‘वोकल फॉर लोकल’ दिल के बेहद करीब

उन्होंने यह भी बताया कि ‘वोकल फॉर लोकल’ मुहीम उनके दिल के बहुत करीब है। रुपाली ने बताया, ”ये एक ऐसी चीज है जिसमें मैं बहुत विश्वास रखती हूं। मुझे भारतीय होने पर गर्व है और मैं हमेशा ये सुनिश्चित करती हूं कि मैं भारतीय ब्रांड्स ही इस्तेमाल करूं। चाहे कारें हों या घर की दूसरी चीजें, मेरा विश्वास है कि आप जो सिखाते हैं वो आपको करना भी चाहिए। मुझे लगता है कि’ एक बड़ा ब्रांड आपका स्टेटस सिंबल नहीं बढ़ाता, आपके विचार और विश्वास आपको बड़ा व्यक्ति बनाते हैं।” 

 

Also Read: आपस में टकराए दो पैसेंजर विमान, विमान में भयानक आग, 379 लोग थे सवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *