April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

सासाराम में भड़की हिंसा के बाद हिंदू परिवार का पलायन, एक दिन पहले रद्द हुआ गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम

0
Amit Shah

बिहार: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज से दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. दौरे पर अमित शाह (Amit Shah) शनिवार की शाम पटना पहुंचेंगे. जहां वह स्थानीय बीजेपी नेताओं के साथ बैठके कर चर्चा करेंगे. दौरे पर अमित शाह रविवार को नवादा जिले में आयोजित रैली को संबोधित करेंगे. वहीं, उनके सासाराम के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है.

सासाराम में इंटरनेट बंद धारा 144 लागू

बता दें कि शुक्रवार को सासाराम में नवरात्रि जुलूस के दौरान हिंसा और झड़प हो गया था. जिसमें अपद्रवियों ने जमकर अगजनी, तोड़फोड़ और उत्पात मचाया था. हिंसा के दौरान निजी और सार्वजनिक संपत्तियों को जमकर नुकसान पहुंचाया गया था. जिसे देखते हुए जिले में इंटरनेट बंद करने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही जिले में धारा 144 लगाया गया है. जिसे देखते हुए प्रशासन ने अमित शाह (Amit Shah) को कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी है.

हमारे लोगों पर बम चलाया जा रहा है- सम्राट चौधरी

अमित शाह (Amit Shah) का कार्यक्रम रद्द होने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. सम्राट चौधरी ने कहा कि- “हम लोगों ने सासाराम में बड़े उत्साह के साथ सम्राट अशोक को याद करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया था. यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भी आगमन होना था. लेकिन बिहार सरकार सुरक्षा नहीं दे सकी.” सम्राट चौधरी ने कहा कि- “सासाराम में हमारे लोगों पर बम चलाया जा रहा है.”

वहीं, जानकारी के मुताबिक सासाराम में दंगा के बाद डर के कारण हिंदू परिवार पलायन कर रहे हैं. हिंदू परिवारों को कहना है कि पुलिस की तरफ से कोई सुरक्षा नहीं दी जा रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि दर्जन भर से अधिक हिंदू परिवार अब तक पलायन भी कर चुका है.

सासाराम में स्थिति सामान्य- पुलिस

इस बीच हिंसा को लेकर बिहार पुलिस ने यह जानकारी दी है कि- “सासाराम और बिहारशरीफ में स्थिति पूर्णतः सामान्य एवं नियंत्रण में है. नालंदा एवं रोहतास में दो-दो प्राथमिकी दर्ज कर असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए क्रमशः 27 एवं 18 लोगों की गिरफ़्तारी की गयी है.”

बिहार पुलिस ने कहा- “बिहारशरीफ एवं सासाराम में रामनवमी का जुलूस सम्पन्न हो चुका है. पुलिस ने बताया कि दोनों जगह घटना स्थल पर पर्याप्त संख्या में बल तथा दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति जारी है. वरीय पदाधिकारी घटना स्थल पर कैम्प कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है.”

 

ये भी पढ़ें- असम पहुंचने से पहले ही अरविंद केजरीवाल को मिली खुली चुनौती, हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा- यदि मेरे खिलाफ एक शब्द भी बोला तो मैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *