Yogi Adityanath launched 'School Chalo Abhiyan'

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज शनिवार (1 अप्रैल) को ‘स्कूल चलो अभियान’ और ‘संचारी रोग नियंत्रण अभियान’ का शुभारंभ किया. अभियान के तहत सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कक्षा एक से आठवी तक के छात्रों को पुस्तके भेंट की. वहीं, कार्यक्रम में निपुण आकलन में उत्तीर्ण होने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शिक्षक मैनुअल और कलेंडर का भी विमोचन किया.

यूपी को शत प्रतिशत साक्षर बनाने का वादा

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि- “शिक्षक अपने स्कूल वाले गांवों में भ्रमण करें और ड्रॉप आउट बच्चों के अभिभावकों से संपर्क करें. इसके साथ ही हर बच्चे को स्कूल से जोड़ें.” उन्होंने कहा कि- “हमें यूपी को शत प्रतिशत साक्षर बनाने की चुनौती लेनी होगी.”

बता दें कि यह अभियान पिछले चार साल में स्कूल छोड़ चुके बच्चों को वापस स्कूल लाने के लिए चलाया जा रहा है. इसकी शुरूआत योगी सरकार ने पिछले अप्रैल माह में की थी. अभियान के तहत प्रदेश में एक करोड़ 92 लाख बच्चे स्कूलों में पढ़ रहे हैं.

कोई बच्चा स्कूल से नहीं रहेगा वंचित- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि- ” हम लोगों ने ‘स्कूल चलो अभियान’ की शुरुआत की. जिसके बाद अब स्कूल छोड़ने वालों की संख्या कम हुई है. हमारा प्रयास है कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से बचे वंचित न रह जाए.”

उन्होंने कहा कि- “स्कूलों का कायाकल्प हो रहा है, बेसिक शिक्षा परिषद एनसीआरटी को अपना रहा है, हर ब्लॉक को निपुण घोषित किया जा रहा है, बालिकाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी लांच किया गया है, बेसिक में एक लाख 60 शिक्षको को तैनाती की गई है. बता दें कि सरकार हर बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए एक माह तक ‘स्कूल चलो अभियान’ चलाया जाएगा.”

संचारी रोग को लेकर कही ये बातें

वहीं, संचारी रोग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि- “बाल विकास और पोषाहार योजना के तहत हर आगनवाड़ी में कुपोषित माता बहनों और बच्चों के लिए उनका पोषा हार उपलब्ध हो. इस कार्यक्रम के साथ जोड़ना. इस कार्यक्रम में सभी विभागों की उपस्थिती इस कार्यक्रम की सफलता को आगे बढ़ाएगा. बेसिक शिक्षा विभाग और स्वास्थय विभाग को इन दोनों नोडल विभाग के रूप में अपने निर्वहन करते हुए देश और प्रदेश के सामने एक उदाहरण पेश करना होगा.”

योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आगे कहा कि- “मुझे विश्वास है कि आज संचालित होने वाले इन दोनों कार्यक्रमों के बाद कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंछित नहीं रहेगा. वहीं, आने वाले समय में कोई भी बच्चा संचारी रोग के चपेट में ना आए इस बात का ध्यान रखते हुए इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते रहना होगा.”

 

ये भी पढ़ें- सासाराम में भड़की हिंसा के बाद हिंदू परिवार का पलायन, एक दिन पहले रद्द हुआ गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *