Himanta Sarma Warn Arvind Kejriwal: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने अरविंद केजरीवाल को खुली चेतावनी दी है. हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने धमकी भरे लहजे में कहा कि यदि अरविंद केजरीवाल ने मेरे खिलाफ एक भी शब्द बोला कि मैं भ्रष्ट हूं तो मैं तुरंत अगले दिन उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर दूंगा. जो मैंने मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी किया है.
केजरीवाल ने लगाए थे आरोप
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal says, "ED & CBI have brought all the corrupt people of the country in one party. ED-CBI raid & put a gun to their head and ask them if they want to go to jail or to BJP…The day PM Modi does not remain the PM, India will become a… pic.twitter.com/ZrBfhTTpJE
— ANI (@ANI) March 29, 2023
दरअसल आपको बता दें कि कल शुक्रवार को विधानसभा में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) के ऊपर कई आरोप लगाया था. केजरीवाल ने कहा था कि- “ईडी और सीबीआई ने देश के सभी भ्रष्ट लोगों को एक पार्टी में इकट्ठा कर दिया. ईडी-सीबीआई छापा मारते हैं और बंदूक रखते हैं और कहते हैं कि जेल जाना है या फिर भाजपा में जाना है. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के यहां पर बंदूक रखी. जिसपर उन्होंने कहा कि वे मरना पसंद करेंगे लेकिन बीजेपी में नहीं जाएंगे.”

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि- “ईडी और सीबीआई हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) के यहां पर गए, तो उन्होंने कहा कि भाजपा में जाना मंजूर है. उन्होंने चोरी कर रखी थी. इसी प्रकार नारायण राणे, सुवेंदु अधिकारी समेत तमाम लोग भाजपा में शामिल हो गए. केजरीवाल ने कहा कि- जिस दिन प्रधानमंत्री मोदी पीएम नहीं रहेंगे, भारत ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत’ बन जाएगा.”
2 अप्रैल को असम दौरे पर हैं केजरीवाल
Mr Arvind Kejriwal is a coward who's hiding behind the veil of immunity in Delhi Assembly and uttering white lies.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) March 31, 2023
Let him say there's a corruption case pending against me outside the Assembly premise and I will sue him in the same manner I did with his colleague Manish Sisodia. pic.twitter.com/nXLBPrxBUW
केजरीवाल के इसी बयान पर पलटवार करते हुए हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि- “अरविंद केजरीवाल ने एक कायर की तरह विधानसभा में यह बात कही है. मैं उन्हें खुली चुनौती देता हूं कि वो असम में आकर मेरे खिलाफ बोले. मेरे खिलाफ देश के किसी भी हिस्से में कोई मामला नहीं है. अगर उन्होंने मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर कोई भी बात कही तो मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंगा. जैसा मैंने मनीष सिसोदिया के साथ किया था.”
आपको बता दें कि कल 2 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) असम दौरे पर रहेंगे. यहां पर उनके साथ पंजाब कि सीएम भगवंत मान सिंह भी मौजूद रहेंगे. वहीं, हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा मिली चुनौती के बाद अब देखने वाली बात होगी की क्या केजरीवाल असम में हिमंत के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर अपनी बात रखते हैं या नहीं.