Himanta Sarma Arvind Kejriwal

Himanta Sarma Warn Arvind Kejriwal: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने अरविंद केजरीवाल को खुली चेतावनी दी है. हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने धमकी भरे लहजे में कहा कि यदि अरविंद केजरीवाल ने मेरे खिलाफ एक भी शब्द बोला कि मैं भ्रष्ट हूं तो मैं तुरंत अगले दिन उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर दूंगा. जो मैंने मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी किया है.

केजरीवाल ने लगाए थे आरोप

दरअसल आपको बता दें कि कल शुक्रवार को विधानसभा में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) के ऊपर कई आरोप लगाया था. केजरीवाल ने कहा था कि- “ईडी और सीबीआई ने देश के सभी भ्रष्ट लोगों को एक पार्टी में इकट्ठा कर दिया. ईडी-सीबीआई छापा मारते हैं और बंदूक रखते हैं और कहते हैं कि जेल जाना है या फिर भाजपा में जाना है. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के यहां पर बंदूक रखी. जिसपर उन्होंने कहा कि वे मरना पसंद करेंगे लेकिन बीजेपी में नहीं जाएंगे.”

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि-  “ईडी और सीबीआई हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) के यहां पर गए, तो उन्होंने कहा कि भाजपा में जाना मंजूर है. उन्होंने चोरी कर रखी थी. इसी प्रकार नारायण राणे, सुवेंदु अधिकारी समेत तमाम लोग भाजपा में शामिल हो गए. केजरीवाल ने कहा कि- जिस दिन प्रधानमंत्री मोदी पीएम नहीं रहेंगे, भारत ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत’ बन जाएगा.”

2 अप्रैल को असम दौरे पर हैं केजरीवाल

केजरीवाल के इसी बयान पर पलटवार करते हुए हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि- “अरविंद केजरीवाल ने एक कायर की तरह विधानसभा में यह बात कही है. मैं उन्हें खुली चुनौती देता हूं कि वो असम में आकर मेरे खिलाफ बोले. मेरे खिलाफ देश के किसी भी हिस्से में कोई मामला नहीं है. अगर उन्होंने मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर कोई भी बात कही तो मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंगा. जैसा मैंने मनीष सिसोदिया के साथ किया था.”

आपको बता दें कि कल 2 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) असम दौरे पर रहेंगे. यहां पर उनके साथ पंजाब कि सीएम भगवंत मान सिंह भी मौजूद रहेंगे. वहीं, हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा मिली चुनौती के बाद अब देखने वाली बात होगी की क्या केजरीवाल असम में हिमंत के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर अपनी बात रखते हैं या नहीं.

 

ये भी पढ़ें- “हिंदू विरोधी तू दिल्ली में मिल तुझे एके-47 से उड़ा दूंगा”, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने संजय राउत को दी जान से मारने की धमकी

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *