April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मणिपुर हिंसा में गृहमंत्री ने पीड़ितों को लेकर किया इतने मुआवजे का ऐलान, लोगों से शांति बनाए रखने की अपील

0
Amit Shah

Manipur Violence : मणिपुर में फैली हिंसा के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) मणिपुर दौरे पर हैं और प्रदेश की सरकार और अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं। इस बीच एक प्रेस वार्ता कर अमित शाह ने मणिपुर हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन का ऐलान किया है।

गृहमंत्री (Amit Shah) ने कहा कि इस हिंसा की जांच के लिए बनी न्यायिक आयोग की अध्यक्षता हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे।  साथ ही उन्होंने कहा है कि इस हिंसा की 6 घटनाओं की जांच सीबीआई भी करेगी।

10 लाख रूपए के मुआवजे का एलान

Amit Shah

इस दौरान गृहमंत्री (Amit Shah) ने  हिंसा में पीड़ितों को 10-10 लाख रुपयों के मुआजव का भी ऐलान किया है। जिनमें 5 लाख की राशि केंद्र सरकार देगी जबकि 5 लाख की राशि राज्य सरकार प्रदान करेगी। उन्होंने उन सभी लोगों से हथियार वापस करने की अपील की है जिनके पास भी इस हिंसा के दौरान हथियार थे

उन्होंने कहा है कि मैं उन सभी लोगों से अपील करता हूं जिनके पास भी हथियार हैं वो पुलिस को वापस कर दें। नहीं तो पुलिस कल से कॉम्बिंग करेगी और इस दौरान जिसके पास भी हथियार बरामद किया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

केंद्र और राज्य सरकार पीड़ितो की करेंगे हरसंभव मदद

Amit Shah

गृहमंत्री (Amit Shah) ने सभी से शांति की अपील की है और कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि गृहमंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी और जॉइंट डायरेक्टर स्तर के अधिकारी के साथ ही अन्य मंत्रालयों के अधिकारी भी मणिपुर पहुंचेंगे और लोगों की मदद करेंगे।

केंद्र सरकार मेडिकल विशेषज्ञों की आठ टीमों को भी मणिपुर भेजेगी, जिनमें 20 डॉक्टर्स होंगे। ये टीमें हिंसा प्रभावित इलाकों में लोगों की मदद करेंगी। पांच टीमें मणिपुर पहुंच चुकी हैं और तीन अन्य भी जल्द पहुंच जाएंगी। ऑनलाइन माध्यम से स्कूलों को संचालित करने की भी तैयारी हो रही है और परीक्षाएं भी तय योजना के अनुसार होंगी।

पिछले 3 दिनों से दौरे पर हैं अमित शाह

Amit Shah

शाह ने कहा, पिछले 1 महीने में मणिपुर में कुछ हिंसक घटनाएं सामने आई हैं, मैं उन सभी परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने हिंसा में अपने प्रियजनों को खोया है। उन्होंने कहा कि मैंने पिछले 3 दिनों में इंफाल, मोरेह और चुराचांदपुर सहित मणिपुर में कई जगहों का दौरा किया है और राज्य में शांति स्थापित करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठकें की हैं।

दौरे के दौरान भी भड़की हिंसा

Amit Shah

वहीं अमित शाह (Amit Shah) के दौरे के बीच ही राज्य में फिर हिंसा भड़क गई। दरअसल कुकी उग्रवादियों के साथ गोलीबारी में तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना बिशनुपुर जिले की है। घायलों को इंफाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर के अनुसार, पुलिस और उग्रवादियों के बीच गोलीबारी बुधवार रात को तांगजेंग इलाके में खुंबी पुलिस स्टेशन में हुई। साथ ही इंफाल पूर्व के चानुंग इलाके में भी भारी गोलीबारी की खबर है। हालांकि वहां किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

इससे पहले बुधवार को अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि सरकार राज्य में शांति बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही लोगों की सुरक्षित घर वापसी की सुनिश्चित की जाएगी। अमित शाह ने राहत कैंपों में रह रहे मैती और कुकी जनजाति के लोगों से भी मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिया कि सरकार सभी को सुरक्षा देने पर फोकस कर रही है ताकि वह लोग अपने-अपने घर लौट सकें।

अब तक करीब 80 लोगों की मौत

Amit Shah

बता दें कि मणिपुर में करीब एक महीने पहले ट्राइबल सॉलिडेरिटी मार्च के दौरान हिंसा भड़की थी। दरअसल मैती समुदाय के लोग जनजातीय आरक्षण की मांग कर रहे हैं। इसी के खिलाफ मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में ट्राइबल मार्च के दौरान हिंसा भड़की। हिंसा में अभी तक 80 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है। कई उग्रवादी संगठनों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की खबरें सामने आई हैं। सेना और पुलिस द्वारा जगह जगह सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं और ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।

यह भी पढ़ें : प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की अपील, कहा- होगा न्याय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *