May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मुंबई में धोनी के घुटने की सर्जरी हुई सफल, पंत का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर ने ही किया माही का इलाज

0
MS Dhoni

IPL 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स को 5 विकेट से हराकर रिकॉर्ड पांचवी बार ट्राफी पर कब्ज़ा करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अब अपने घुटने की सर्जरी करवा ली है. आईपीएल के 16वें सीजन में उन्हें घुटने की समस्या से जूझते हुए देखा गया था.

जिसके कारण ट्राफी जीतने के 48 घंटे बाद ही उन्होंने डॉक्टर से संपर्क किया और उनसे परामर्श भी लिया. धोनी (MS Dhoni) उसी डॉक्टर से मिले, जिन्होंने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का इलाज किया था.

मुंबई में हुई धोनी के घुटने की सर्जरी

MS Dhoni

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, धोनी (MS Dhoni) अपने घुटने का इलाज कराने के लिए बुधवार (31 मई) को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में थे. अब गुरुवार को को सुबह आठ बजे उनका सफल ऑपरेशन हुआ.

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला से मुलाकात की. दिनशॉ स्पोर्ट्स ऑर्थोपेडिक्स में विशेषज्ञ होने के साथ-साथ अस्पताल में स्पोर्ट्स मेडिसिन के निदेशक भी हैं. दिनशॉ दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत का इलाज भी कर रहे हैं. वह ओलंपिक चैपियन नीरज चोपड़ा का भी 2019 में ऑपरेशन कर चुके हैं.

IPL 2023 के दौरान कई बार तकलीफों में दिखे थे धोनी

MS Dhoni

IPL 2023 के दौरान घुटने की समस्या के कारण धोनी (MS Dhoni) को कई बार तकलीफों में देखा गया. उन्हें कई बार लंगड़ाते हुए भी देखा गया. आईपीएल 2023 में चेन्नई के आखिरी घरेलू मैच के बाद एमए चिदंबरम स्टेडियम में सीएसके के लैप ऑफ ऑनर के दौरान नीकैप पहने उनकी तस्वीर भी वायरल हुई थी.

चोट के कारण धोनी इस सीजन में बल्लेबाजी के लिए भी काफी निचे आ रहे थे और भागकर रन लेने के बजाए बड़े शॉट खेलकर रन बनाने की जयादा कोशोश कर रहे थे. धोनी ने खुद भी यह बात कबुली थी कि वो ज्यादा भागना नहीं चाहते हैं और यह उनकी टीम के खिलाड़ियों को पता है.

यह भी पढ़ें : CSK के चैम्पियन बनने पर एन श्रीनिवासन ने टीम को दिया ग्रैंड पार्टी का न्योता- REPORTS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *