‘रक्षाबंधन’ के बायकॉट पर अक्षय कुमार ने दिया बयान, बोले- इसका कोई मतलब ही नहीं है..

Raksha Bandhan Boycott: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) को लेकर सुर्खियों में हैं. ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. रिलीज से पहले ही यह फिल्म चर्चा का विषय बन गई है. सोशल मीडिया पर रक्षाबंधन को बायकॉट (Raksha Bandhan Boycott) करने की मांग उठ रही है.
फिल्म की राइटर कनिका ढिल्लों के पुराने ट्वीट वायरल हो रहे हैं जिसके बाद ट्विटर (Twitter) पर फिल्म की बायकॉट की मांग उठी है. जिसको लेकर अब अक्षय कुमार ने चुप्पी तोड़ी है.
लाल सिंह चड्ढा को भी बायकॉट करने की मांग
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की रक्षाबंधन से पहले आमिर खान (Amir Khan) की लाल सिंह चड्ढा को भी बायकॉट करने की मांग उठी थी. रक्षाबंधन के प्रमोशन के दौरान कोलकाता में एक इवेंट में अक्षय कुमार ने फिल्म के बायकॉट (Raksha Bandhan Boycott) को लेकर बात की. अक्षय ने कहा- “अगर ऑडियंस को लगता है कि उनकी फिल्में नहीं देखनी चाहिए तो मत देखिए. ये आजाद देश है और इस आजाद देश में हम किसी को भी फिल्म देखने की सख्ती नहीं कर सकते. अगर कोई फिल्म को देखना या न देखना चाहे ये पूरी तरह से उस इंसान पर है.
ये देश की इकोनॉमी में करेंगी मददः अक्षय
अक्षय ने आगे कहा- “मैं आपको बताना चाहता हूं कि चाहे वो कोई भी इंडस्ट्री हो, क्लोथिंग यानी कपड़े की इंडस्ट्री हो या फिल्म इंडस्ट्री हो या कोई और इंडस्ट्री इस सभी की वजह से देश की इकोनॉमी को आगे बढ़ने में मदद मिलती है. इस तरह से बायकॉट (Raksha Bandhan Boycott) करके कोई मतलब नहीं है. हम सब को मिलकर अपने देश को आगे बढ़ाना है इसलिए मैं मीडिया कर्मी के साथ साथ सभी लोगों यह कहना चाहूंगा कि इसे बढ़ावा न दे. यही हमारे देश के लिए अच्छा होगा.”
बता दें कि अक्षय कुमार रक्षाबंधन के प्रमोशन के लिए देशभर में घूम रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर, सादिया खतीब, स्मृति श्रीकांत, दीपिका खन्ना और सहजमीन कौर अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. इस फिल्म को आनंद एल रॉय ने डायरेक्ट किया है.
यह भी पढ़ें- अली फजल और ऋचा चड्ढा करेंगे ग्रैंड वेडींग, मुंबई में होस्ट करेंगे रिसेप्शन