Akshay Kumar Capsule Gill Look: अक्षय कुमार की ‘कैप्सूल गिल’ से फर्स्ट लुक हुआ लीक, रियल स्टोरी पर बेस्ड है फिल्म

Capsule Gill First Look: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बहुत जल्द एक और बायोपिक (Biopic) फिल्म लेकर आने वाले हैं। इस साल अक्षय की दो फिल्में ‘बच्चन पांडे’ और ‘सम्राट पृथ्वीराज’ रिलीज हो चुकी हैं। हालांकि, इन दोनों फिल्मों का जादू बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर नहीं चल सका।
अक्षय अभी अपनी अपकमिंग फिल्म (Upcoming Film) ‘रक्षा बंधन’ के प्रमोशन में व्यस्त है। इसी बीच अब उनकी अगली फिल्म ‘कैप्सूल गिल’ (Capsule Gill) से उनका फर्स्ट लुक लीक हो गया है। तस्वीर में खिलाड़ी कुमार सरदार जी वाले अवतार में देखे जा सकते हैं। यह फिल्म माइनिंग इंजीनियर जसवंत गिल (Jaswant Gill) के जीवन पर आधारित है।
कौन हैं जसवंत गिल?
कैप्सूल गिल (Capsule Gill) एक सच्ची कहानी पर आधारित फ़िल्म है। अक्षय फिल्म में जसवंत गिल (Jaswant Gill) की भूमिका निभाएंगे । जसवंत गिल वो शख्स हैं जिन्होंने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए कोयले की खान में फंसे 64 मजदूरों की जान बचाई थी। यह घटना साल 1989 में रानीगंज के कोल फील्ड में हुई थी। उस समय जसवंत गिल इस कोयले की खान के चीफ माइनिंग इंजीनियर के पद पर तैनात थे। अक्षय फिल्म में जसवंत गिल की भूमिका निभाएंगे ।
लुक के लिए अक्षय ने की कड़ी मेहनत
खबरों की माने तो अक्षय कुमार ने जसवंत गिल की तरह दिखने के लिए काफी मेहनत की है। अक्षय कुमार ने कैप्सूल गिल के लिए अपना वजन बढाया है। साथ-साथ सरदार जी के लुक में देखने के लिए उनके मेकअप में घंटों का वक्त लगता था। लंबी दाढ़ी और सिर पर पगड़ी को धारण किए अक्षय पूरी तरह से जसवंत गिल की तरह ही दिख रहे हैं।