Ranbir-Alia: आलिया की प्रेग्नेंसी को ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशनल स्टंट कहे जाने पर रणबीर ने तोड़ी चुप्पी, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

Ranbir Kapoor On Alia Pregnancy: बॉलीवुड स्टार कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) काफी समय से अपनी शादी और अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) को लेकर चर्चा में हैं। बता दें कि हाल ही में जब आलिया ने इंस्टा पर अपनी प्रेग्नेंसी (Pregnancy) की न्यूज शेयर की, तो कई यूजर्स ने उनकी प्रेग्नेंसी को एक प्रमोशनल स्टंट बताया। ट्रोलर्स (Trollers) का कहना था कि, आलिया और रणबीर अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर लाइमलाइट में बने रहने के लिए ये सबकुछ कर रहे हैं। जिसपर रणबीर ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोलर्स को जबाब दिया है।
रणबीर कपूर ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
दरअसल, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात को लेकर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। इंटरव्यू में रणबीर ने कहा कि “आलिया और मैंने, हम दोनों सिर्फ अपनी खुशी को लोगों के सामने रखना चाहते थे, उसके पीछे और कोई मकसद नहीं था, ऐसे में जो लोग इस तरह की गलत बातें फैला रहे हैं, उसे मैं सिरे से खारिज करता हूं”।
उन्होंने कहा, ‘आलिया ने मुझे इतना प्यार और खुशी दी है कि मैं कभी-कभी गिल्टी फील करता हूं, मुझे डर लगता है कि कहीं मेरी खुशी दूर न हो जाए, मुझे इसे संभाल कर रखना होगा, ये हमारे रिश्ते में खुशी का समय है, हमने पिछले कुछ सालों में बहुत से उतार-चढ़ाव देखे हैं और हम सच में अपनी लाइफ के नए चैप्टर का मजा लेना चाहते हैं’।
रणबीर–आलिया
आपको बता दें कि रणबीर–आलिया ने 5 साल एक दूसरे को डेट किया। एक-दूसरे को काफी समझने के बाद दोनों ने 14 अप्रैल साल 2022 में शादी कर ली। अब दोनों अपने आने वाले बच्चे का इंतजार कर रहा है। वहीं, ब्रह्मास्त्र की बात करें तो अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।