जयसूर्या की स्पिन के धुन पर खूब नाचे ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज, श्रीलंका ने पारी और 39 रनों से हासिल की शानदार जीत

SL vs AUS 2nd Test: गॉल के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 39 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस जीत के साथ श्रीलंकन टीम ने सीरीज (SL vs AUS 2nd Test) में 1-1 की बराबरी कर ली. खेल के तीसरे दिन श्रीलंका की पहली पारी 554 रनों पर समाप्त हुई. पहली पारी के आधार पर उन्होंने 190 रनों की शानदार बढ़त हासिल की. जवाब में ऑस्ट्रेलियन टीम दूसरी पारी में केवल 151 रनों के स्कोर पर ही ढेर हो गयी.
जयसूर्या के स्पिन के जाल में फंसी ऑस्ट्रेलिया
पहली पारी के आधार पर 190 रनों से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलियन टीम को अपने बल्लेबाजों से एक बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी. लेकिन, टीम के बल्लेबाज, श्रीलंका के लिए अपना डेब्यू मैच खेल रहे लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रभात जयसूर्या की टर्न लेती गेंदों के सामने नाचते नजर आये.
ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी 6 विकेट केवल 39 रनों के अन्दर गवां दिए. और, पूरी टीम मात्र 151 रनों के स्कोर पर ही सिमट गयी. पहली पारी (SL vs AUS 2nd Test) में 6 विकेट चटकाने वाले जयसूर्या ने दूसरी पारी में भी 6 विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 32 रन लाबुशाने ने बनाए.
दिनेश चांदीमल ने जमाया दोहरा शतक
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद शतक बनाकर नाबाद लौटे दिनेश चांदीमल ने तीसरे दिन अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक पूरा किया. चांदीमल ने 206 रनों की अपनी नाबाद पारी में 16 चौके और 5 छक्कें लगाए. इस दौरान उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर कुछ अहम् साझेदारियां कर टीम का स्कोर 554 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया.
जिसके दम पर श्रीलंकन टीम पहली पारी के आधार पर 190 रनों की शानदार बढ़त बनाने में सफल रही. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में स्टीवन स्मिथ और मार्नस लाबुशाने की शतकीय पारी की बदौलत 364 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें : क्या विराट कोहली के बिना टी20 वर्ल्ड कप में संभव है भारतीय टीम? बाहर करने के मिल रहे हैं संकेत