एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ महा-मुकाबले के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी भारतीय प्लेइंग-11, दिग्गज खिलाड़ी को रखा बाहर

IND vs PAK: एशिया कप 2022 के लिए बीसीसीआई ने सोमवार को भारत की 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. जिसके बाद से अब भारतीय क्रिकेट फैन को इंतजार है तो बस 28 अगस्त का, जब टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (IND vs PAK) से दो-दो हाथ करेगी. टीम की घोषणा होने के बाद से ही पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 को लेकर चर्चाएँ तेज हो गयी है. इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 का चुनाव किया है.
दिनेश कार्तिक को रखा टीम से बाहर
आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले (IND vs PAK) के लिए चुनी अपनी भारतीय प्लेइंग-11 में पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल को सौंपी है. नंबर तीन पर विराट और चार पर उन्होंने ऋषभ पंत को रखा है. नंबर पांच और छः पर सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंडया, आकाश की इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं.
उन्होंने अपनी इस टीम में शानदार फॉर्म में चल रहे दिनेश कार्तिक को जगह नहीं दी है. उन्होंने कार्तिक की जगह दीपक हूड्डा के साथ जाना पसंद किया है. इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि, केएल और विराट दोनों ब्रेक के बाद लौट रहे हैं, ऐसे में टीम इंडिया अपने बैटिंग लाइन-अप में डेप्थ चाहेगी और इसी वजह से उन्होंने दिनेश कार्तिक की जगह दीपक को प्लेइंग-11 में रखा है.
आर अश्विन को भी नहीं मिली जगह
इस मैच (IND vs PAK) के लिए आकाश ने अपनी टीम में आर अश्विन और आवेश खान को भी शामिल नहीं किया है. गेंदबाजों के रूप में उन्होंने रविन्द्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह को रखा है जबकि 2 अतिरिक्त गेंदबाजी के विकल्प के रूप में आकाश की टीम में हर्दिक और दीपक हूड्डा मौजूद है.
आकाश चोपड़ा का भारतीय संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार
यह भी पढ़ें : कीरोन पोलार्ड ने लॉर्ड्स के मैदान पर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी