April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर में बीते दिन हुआ एक बहुत बड़ा हादसा, पीएम मोदी ने जताया दुःख

0
Khatu Shyam Mandir

Khatu Shyam Mandir Casualties: सीकर में स्थित खाटू श्याम मेले में सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ। मंदिर के कपाट बंद होने के कारण भीड़ बेकाबू हो गई। जिससे तीन महिलाओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। सीकर के खाटू श्याम मंदिर (Khatu Shyam Mandir) में हिंदू धर्म के अनुसार ग्यारस तिथि को लगने वाले मासिक मेले में भगदड़ मच गई, इस भीड़ में महिलाएं, बच्चे, बड़े सभी शामिल थे।

क्या थी हादसे की वजह

Khatu Shyam Mandir

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार खाटू श्याम (Khatu Shyam Mandir) में सुबह चार बजे भगदड़ मची। मंदिर के पट बंद किए गए थे। इसी दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और लोगों ने धक्का-मुक्की करना शुरू कर दिया और तभी कई महिला और पुरुष श्रद्धालु नीचे गिर गए, जो उठ नहीं पाए। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों और मंदिर कमेटी के गार्ड ने आनन-फानन में व्यवस्था संभाली। पुलिस कर्मियों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।

मृतकों की पहचान

Khatu Shyam Mandir

उस भगदड़ में तीन महिलाओं की मौत हो गई। इस हादसे में घायल दो लोगों को जयपुर रेफर किया गया है और एक मरीज का खाटू श्याम सीएचसी में इलाज चल रहा है। मृतक महिलाओं में एक हरियाणा के हिसार की थी। हादसे में मारी गई कृपा देवी जयपुर के मानसरोवर इलाके की रहने वाली थीं। वहीं माया देवी उत्तर प्रदेश के हाथरस से थीं। तीनों शवों को खाटू श्याम जी हॉस्पिटल की मॉर्चुरी में रखवाया गया है, जहां उनका पोस्टमार्टम होगा। फिलहाल, खाटू श्याम थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

एकादशी मेला

Khatu Shyam Mandir

बता दें कि खाटू श्याम जी मंदिर (Khatu Shyam Mandir) में पुत्रदा एकादशी पर मासिक मेला लगता है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं। ऐसे में रविवार देर रात को दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आने लगे। इसी दौरान आरती के लिए जब मंदिर के पट बंद किए गए तो पट के पास दबाव बढ़ गया और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। भगदड़ मचने के कारण तीन महिला श्रद्धालु की जान भी चली गई।

पीएम मोदी ने जताया दुख

Khatu Shyam Mandir

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खाटू श्याम जी मंदिर (Khatu Shyam Mandir) हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर के कहा कि खाटू श्याम जी मंदिर परिसर में मची भगदड़ में लोगों की मौत से मैं बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं, वे जल्द से जल्द ठीक हो जाए।

यह भी पढ़े:- पैसों की तंगी हो या करियर की हर परेशानी होगी छूमंतर, करे सिंदूर से यह उपाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *