May 11, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Kanjhawala Case: अंजलि की मौत हादसा या हत्या? सच्चाई जानने के लिए जल्द ही हो सकता है आरोपियों का लाई डिटेक्टर टेस्ट

0

Kanjhawala Case: दिल्ली के कंझावला केस (Kanjhawala Case) को लेकर दिल्ली पुलिस जांच में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है. रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली पुलिस मामले में गिरफ्तार सभी पांच आरोपियों का लाई डिटेक्टर टेस्ट करा सकती है. जांच के तह तक जाने के लिए जल्द ही पुलिस की एक टीम कोर्ट से अनुमति लेने के लिए आवेदन करेगी.

बता दें कि नए साल पर हुए कंझावला केस (Kanjhawala Case) पर गृहमंत्रालय भी अपनी नजर बनाया हुआ है. वहीं, मामले की निष्पक्षता से जांच हो इसके लिए स्पेशली सीपी शालिनी सिंह के नेतृत्व में एक टीम का भी गठन किया है.

निधि ने अंजलि पर ही लगाए आरोप

Kanjhawala Case

गौरतलब है कि दिल्ली में नए साल की देर रात दिल्ली के कंझावला इलाके में हुए सड़क हादसे (Kanjhawala Case) में अंजलि की मौत हो गई थी. उस रात कार और स्कूटी की हुई आमने-सामने की टक्कर में स्कूटी चला रही अंजलि कार के नीचे फंस गई. वहीं, कार चला युवकों ने कार रोकने की बजाय आगे बढ़ गए. अंजलि कार में फंसकर करीब 13 किलोमीटर तक घिसटती रही.

जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के समय अंजलि की एक दोस्त भी उसके साथ थी. जो घटना के बाद घर चली गई और किसी को कुछ भी नहीं बताया. जांच में घटना की सच्चाई सामने आने पर वह मीडिया के सामने आई और अपनी दोस्त अंजलि पर ही तरह- तरह के आरोप लगाए.

बेटी के साथ हुआ हादसा- मृतक का परिवार

Kanjhawala incident

वहीं, पुलिस ने पहले हादसा का मामला बताते हुए कंझावला केस (Kanjhawala Case) को रफा- दफा करने की कोशिश की. लेकिन मामला को बढ़ते देख पुलिस ने घटना की जांच की और कार सवार युवकों को गिरफ्तार किया. जिसके बाद यह पता चला कि सभी कार सवार शराब के नशे में थे.

हादसे में गिरफ्तार आरोपिया का कहना है कि- कार में लाउड म्यूजिक चल रहा था इसलिए उन्हें घटना की जानकारी नहीं हुई. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों के साथ गहनता से पूछताछ कर रही है. वहीं, मृतका के परिवार वालों का कहना है कि उनकी बेटी का एक्सीडेंट नहीं हुआ है ब्लकि उसकी हत्या की गई है.

दिल्ली पुलिस की हाई लेवल मीटिंग

Kanjhawala Case

कंझावला केस (Kanjhawala Case) को लेकर दिल्ली पुलिस ने कल बुधवार को एक हाई लेवल मीटिंग की थी. यह मीटिंग बुधवार की देर रात तक चली थी. मीटिंग में स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा, डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह, एसीपी और आउटर दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम और कई पुलिसकर्मी शामिल हुए थे.

बैठक में घटना से जुड़े हर एंगल पर चर्चा करने के साथ ही जांच को किस दिशा में आगे बढ़ाया जाए इस पर काम किया गया. बता दें कि हादसे को लेकर गृहमंत्रालय को रिपोर्ट सौंपने को लेकर भी ये बैठक अहम माना जा रहा है.

 

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री Narendra Modi ने ’वाटर विजन 2047’ के तहत जल मंत्रियों को किया संबोधित, कहा- जल संरक्षण के लिए जन-जन की भागीदारी जरूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *