May 8, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

प्रधानमंत्री Narendra Modi ने ’वाटर विजन 2047’ के तहत जल मंत्रियों को किया संबोधित, कहा- जल संरक्षण के लिए जन-जन की भागीदारी जरूरी

0
Narendra Modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज 5 जनवरी गुरुवार को भोपाल में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय राज्य मंत्री वार्षिक सम्मेलन को संबोधित किया. पीएम मोदी (Narendra Modi) ने ‘जल विजन 2047’ विषय पर जोर देते हुए जल मंत्रियों के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि-

“आज भारत जल सुरक्षा की दिशा में अभूतपूर्व काम कर रहा है.” इसके साथ ही उन्होंने कहा, ’वॉटर विजन 2047’ अगले 25 सालों की महत्वपूर्ण यात्रा का विजन है. सभी सरकारों को एक सिस्टम की तरह काम करना होगा.”

पीएम मोदी ने कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि- “राज्यों में भी विभिन्न मंत्रालय जैसे जल, सिंचाई उसी प्रकार से शहरी विकास, आपदा प्रबंधन. इन सबके बीच आपसी संवाद होना बहुत जरूरी है. जल संरक्षण के लिए राज्यों के प्रयास देश के सामूहिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में बहुत सहायक होंगे. “

उन्होंने कहा कि- “अकेले सरकार के प्रयासों से जल संरक्षण में सफलता नहीं मिल सकती, इसके लिए लोगों और नागरिक संगठनों की भागीदारी भी आवश्यक है. ऐसे में वाटर विजन @ 2047 अगले 25 वर्षों की अमृत यात्रा का एक महत्वपूर्ण आयाम है.”

जन भागीदारी से मिलेगा अभूतपूर्व प्रभाव

PM Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि- “जल संरक्षण के लिए जन भागीदारी की सोच को जनता के मन में जगाना होगा. हम इस दिशा में जितना प्रयास करेंगे, उतना ही अधिक हमें प्रभाव देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि- हर जिले में 75 अमृत सरोवर बनाया जा रहा है. अभी तक 25,000 अमृत सरोवर बनाए भी जा चुके हैं.”

संबोधन के दौरान पीएम ने आगे कहा कि- “मनरेगा के तहत पानी पर अधिक से अधिक काम किया जाना चाहिए. सरकार ने इस बजट में सर्कुलर इकोनॉमी पर काफी जोर दिया है. जल संरक्षण के क्षेत्र में भी सर्कुलर इकोनॉमी की बड़ी भूमिका रही है. जब ट्रीटेड जल को पुन: उपयोग किया जाता है, ताजा जल को संरक्षण किया जाता है तो उससे पूरे इकोसिस्टम को बहुत लाभ होता है.”

जल सम्स्याओं को दूर करने के लिए तैयार होगा रोडमैप

राज्य जल शक्ति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल (Prahlad Singh Patel) के मुताबिक सम्मेलन में सभी राज्यों के मंत्री अपने-अपने राज्यों में जल से संबंधित चुनौतियों के बारे में जानकारी साझा करेंगे. इसके साथ ही अगले 25 साल में इन जल समस्याओं को दूर करने के लिए ब्लू प्रिंट का एक रोड मैप तैयार किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि- इस अवसर पर उनके अलावा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहेंगे. बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया था.

ये भी पढ़ें- PM Modi की कैबिनेट बैठक में मिशन ग्रीन हाइड्रोजन पर लगी मुहर, 6 लाख लोगों को मिलेगी नौकरियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *