May 10, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

चोटिल होने के बावजूद खेल रहे हैं महेंद्र सिंह धोनी, सीएसके के हेड कोच ने किया बड़ा खुलासा

0
MS Dhoni

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)  IPL 2023 में अपने पुराने रंग में नजर आ रहे हैं. बुधवार रात राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी उन्होंने केवल 17 गेंदों पर 32 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. हालांकि वो टीम को जीत दिला पाने में कामयाब नहीं हो पाए. वही, अब टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने धोनी (MS Dhoni) को लेकर एक बड़ा और चौकाने वाला खुलासा किया है.

एमएस धोनी की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट

MS Dhoni

राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में धोनी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की लेकिन इस दौरान वो रन लेने के लिए भागने में असहज दिख रहे थे. जिसके बाद इस बात के कयास लगाए जाने लगे कि धोनी कही चोटिल तो नहीं है. वही अब स्टीफन फ्लेमिंग ने इस बात की पुष्टि कर दी है.

उन्होंने कहा “एम एस धोनी इंजरी का शिकार हैं. उनके कुछ मूवमेंट्स से दिख रहा है. कुछ ना कुछ चीज जरूर उन्हें दिक्कत दे रही है. हालांकि इसके बावजूद उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेहतरीन बैटिंग की और वो हमारे महान प्लेयर हैं. उनका फिटनेस हमेशा ही काफी प्रोफेशनल रहा है. टूर्नामेंट शुरू होने से एक महीने पहले वो आते हैं और हमें उनके ऊपर कभी शक नहीं रहा है.”

मैथ्यू हेडेन ने भी जताया था शक

MS Dhoni

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज मैथ्यू हेडेन भी धोनी की फिटनेस को लेकर आशंका जाहिर कर चुके थे. उन्होंने कहा था कि, “हम फैंस को झूठी उम्मीदें नहीं देंगे कि कुछ भी गलत नहीं है.एम एस धोनी के साथ कुछ ना कुछ गलत तो जरूर है”.

उन्होंने कहा, ” धोनी जब विकेटों के बीच दौड़ते हैं तो काफी तेजी से भागते हैं लेकिन इस मैच में ऐसा नहीं दिखाई दे रहा था. जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ती गई हमने देखा कि वो लड़खड़ा रहे थे. कुछ सवाल जरूर हैं जिसका जवाब एम एस धोनी को देना होगा. वो जरूर चाहते होंगे कि वो सभी मुकाबलों में हिस्सा लें .” ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा की धोनी अगले मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं या नहीं?

यह भी पढ़ें : सूर्यकुमार के खराब फॉर्म को लेकर बीसीसीआई अधिकारी ने दिया बड़ा अपडेट, टीम में चयन को लेकर कही बड़ी बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *