April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

सूर्यकुमार के खराब फॉर्म को लेकर बीसीसीआई अधिकारी ने दिया बड़ा अपडेट, टीम में चयन को लेकर कही बड़ी बात

0
Suryakumar Yadav

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए पिछले कुछ मैच काफी निराशाजनक रहे हैं. सूर्या अभी फ़िलहाल IPL 2023 में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और उनका खराब फॉर्म यहाँ भी जारी है. पिछले 6 पारियों में सूर्या (Suryakumar Yadav) 4 बार गोल्डन डक का शिकार हो चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गयी टी20 सीरीज के तीनों मैचों में गोल्डन डक पर आउट होने के बाद आईपीएल में भी उनका बल्ला शांत ही रहा है. जिसके बाद उनको लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है.

सूर्या के चयन पर लटक सकती है तलवार

Suryakumar Yadav

सूर्या (Suryakumar Yadav) ने आईपीएल-2023 में भी अभी तक खराब प्रदर्शन किया है. आईपीएल की तीन पारियों में 15, 1 और 0 का स्कोर वह बना सके हैं. जिसके बाद बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से खबर सामने आया है कि, दरअसल, भारतीय टीम को 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है.

खराब फॉर्म को देखते हुए सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) का उस मुकाबले में खेलना बेहद मुश्किल लग रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई (BCCI) के एक सीनियर अधिकारी ने भी सूर्या की फॉर्म को लेकर चिंता जताई है.

फॉर्म में करनी होगी वापसी

Suryakumar Yadav

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि सूर्या की फॉर्म चिंता का विषय है. हालांकि उनके पास अभी काफी समय है. इस दौरान अगर वो अपना शीर्ष फॉर्म वापस पा लेते हैं तो वो टीम का हिस्सा हो सकते हैं. शुभमन गिल और केएल दोनों ही टेस्ट टीम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं.’

सूर्या अभी तक भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य नहीं बन पाए हैं. 32 साल के बल्लेबाज ने अभी तक केवल 1 टेस्ट मुकाबला ही खेला है. हालांकि श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : शिखर धवन की जिंदगी में फिर से हुई प्यार की एंट्री, जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है गब्बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *