April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पुलिस स्मृति दिवस पर Yogi Adityanath शहीद पुलिसकर्मियों को किया नमन, उत्तर प्रदेश पुलिस को बताया देश का सर्वोत्तम बल

0
Yogi Adityanath pays tribute on Police Martyr Day

Police Martyr Day: आज 21 अक्टूबर शुक्रवार को देशभर में पुलिस स्मृति दिवस (Police Martyr Day) मनाया जा रहा है. इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लखनऊ पुलिस लाइंस में आयोजित कार्यक्रम में शहीद पुलिसकर्मियों को नमन किया. इसके साथ ही सीएम योगी ने पुलिस स्मृतिका पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उत्तर प्रदेश की पुलिस को देश का सर्वोत्तम बल बताया. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर पुलिस महानिदेशक देवेंद्र सिंह चौहान और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद रहें.

500 रुपये मिलेगा मोटर साइकिल भत्ता

Yogi Adityanath on Police Martyr Day

पुलिस स्मृति दिवस (Police Martyr Day) के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पुलिसकर्मियों के लिए बड़ा ऐलान किया. सीएम ने यूपी पुलिस कर्मियों के लिए मोटर साइकिल भत्ता बढ़ाने की बात कही. उन्होंने कहा कि अब से सभी पुलिस कर्मियों को हर महीने 500 रुपये मोटर साइकिल भत्ता मिलेगा. बता दें कि इससे पहले यूपी के पुलिसकर्मियों को 200 रुपये मोटर साइकिल भत्ता मिलता था. वहीं, इस अवसर पर योगी ने पिछले साल अपना फर्ज निभाते समय शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया.

ई-पेंशन से जुड़ेंगे यूपी के पुलिसकर्मी- योगी

Yogi Adityanath on Police Martyr Day

सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने इस अवसर (Police Martyr Day) पर सभी पुलिसकर्मियों को ई-पेंशन से जोड़ने का निर्णय लिया है. इसके अलावा प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों के मेडिकल भत्ते के लिए डीजीपी को अधिकृत किया गया. जिसके तहत अब पुलिस महानिदेशक पांच लाख रुपए तक का मेडिकल भत्ता दे सकते हैं. सीएम ने कहा कि यदि आज भी कोई मुसीबत में फंसता है तो सबसे पहले वह पुलिस को याद करता है. वह सदैव प्रदेश और प्रदेश के लोगों की सेवा में जुटे रहते हैं. वहीं, हम भी उनकी कई मांगों को पूरा कर रहे हैं.

कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की भूमिका सराहनीय- योगी

मुख्यमंत्री योगी (Yogi Adityanath) ने पुलिस स्मृति दिवस (Police Martyr Day) के मौके पर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को संबोधित भी किया. संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अपराध तथा अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है. प्रदेश में शातिर अपराधियों पर कड़ा शिकंजा कसा गया है. जिसमें पुलिसकर्मियों ने बड़ी भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने कठिन परिस्थितियों में भी प्रदेश में अपराधों पर नियंत्रण, कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त, शांति-सौहार्द स्थापित करने के साथ-साथ मातृशक्ति की सुरक्षा में उनकी भूमिका काफी सराहनीय रही है.

ये भी पढ़ें- Amit Shah के दिल्ली से कूड़ा साफ वाले बयान पर Arvind Kejriwal का पलटवार, कहा-आपसे नहीं हो पाएगा, हम करके दिखाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *