May 6, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Amit Shah के दिल्ली से कूड़ा साफ वाले बयान पर Arvind Kejriwal का पलटवार, कहा-आपसे नहीं हो पाएगा, हम करके दिखाएंगे

0
Amit Shah Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal on Amit Shah: देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) कल गुरुवार को दिल्ली दौरे पर थे. जहां उन्होंने ओखला तेहखंड में ‘वेस्ट टू एनर्जी’ प्लांट का उद्घाटन किया था. इस दौरान उन्होंने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमला बोला था. जिसपर अब अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अमित शाह पर पलटवार किया है. केजरीवाल ने कहा कि आपको और कितना समय चाहिए. दिल्ली की जनता आप पर क्यों भरोसा करें?

2025 तक कूड़ा मुक्त होगी दिल्ली- अमित शाह

Amit Shah

बता दें कि कल गुरुवार को ‘वेस्ट टू एनर्जी’ प्लांट का उद्घाटन करने के बाद अमित शाह (Amit Shah) ने दिल्ली की जनता को संबोधन किया था. संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि- वेस्ट टू एनर्जी प्लांट से हर दिन करीब 2000 मीट्रिक टन कचरे को प्रबंधन करने के काम किया जाएगा. वहीं, उन्होंने आगे कहा कि-यदि एमसीडी चुनाव में हमारी पार्टी सत्ता में आती है तो हम 2025 तक दिल्ली को पूरी तरह से कूड़ा मुक्त कर देंगे.

 

अमित शाह के इस बयान पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उनको जवाब दिया है. केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि-जो काम आप पिछले 15 सालों में नहीं कर पाए. उस काम के लिए आपको 3 साल और चाहिए. आपकी बातों पर दिल्ली की जनता क्यों भरोसा करें? आगे उन्होंने कहा कि- आप रहने दिजीए आपसे नहीं हो पाएगा. दिल्ली को कूड़ा मुक्त कैसे करना है यह हम करके दिखाएंगे.

दिल्ली को आप निर्भर बनाना चाहते हैं केजरीवाल – शाह

अमित शाह (Amit Shah) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमला बोलते हुए आगे कहा था कि- केजरीवाल हर दिन प्रेस कॉफ्रेंस कर बयान देते हैं और बड़े-बड़े विज्ञापन लगवाते हैं. शाह ने कहा कि उन्हें लगता है कि उनका प्रेस कॉफ्रेंस और विज्ञापन विकास लाएगा. उन्होंने विज्ञापन लगाकर केवल दिल्ली के जनता को गुमराह करने का काम किया है. आम आदमी पार्टी दिल्ली को सिर्फ आप निर्भर बनाना चाहती है. जबकि हमारी सरकार दिल्ली को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है.

केजरीवाल ने कूड़े से की बीजेपी की तुलना

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट के माध्यम से गृहमंत्री के इस सवाल का भी जवाब दिया. केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि- अगले एमसीडी चुनाव में दिल्ली की जनता को यह तय करना है कि उन्हें कैसा दिल्ली चाहिए? उन्हें कूड़े वाली दिल्ली चाहिए या फिर साफ सुथरी दिल्ली चाहिए? इस ट्वीट के माध्यम से केजरीवाल ने बीजेपी की तुलना कूड़े से की है. बता दें कि आम आदमी पार्टी और बीजेपी गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर पहले ही आमने-सामने हैं. वहीं, अब दोनों के बीच एमसीडी चुनाव को लेकर भी बयानबाजी शुरु हो गई है.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिनों के उत्तराखंड दौरे पर, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में करेंगे दर्शन और पूजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *