May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिनों के उत्तराखंड दौरे पर, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में करेंगे दर्शन और पूजन

0

PM Narendra Modi visit to Uttarakhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज से दो दिनों के लिए उत्तराखंड के दौरे पर हैं. जहां पीएम मोदी केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम वहां कई नई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. बता दें कि पीएम के आगमन को लेकर केदरानाथ और बद्रीनाथ में सुरक्षा की व्यस्था कड़ी कर दी गई है.

पीएम ने किया केदारनाथ में पूजन और दर्शन

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तय कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 8 बजे हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे थे. मंदिर परिसर में पहुंचकर पीएम ने भगवान भोलेनाथ के सामने शीश नवाया और गर्भगृह में गए. जहां उन्होंने केदारनाथ का दर्शन पूजन कर उनका रुद्राभिषेक किया. वहीं, पूजा करने के बाद मंदिर से बाहर आकर उन्होंने नंदी का आशीर्वाद लिया और मंदिर कि परिक्रमा की. इस दौरान पीएम हिमाचल के खास परिधान में नजर आए.

रोपवे परियोजना की रखी आधारशिला

केदारनाथ का पूजा अर्चना करने के बाद पीएम मोदी (Narendra Modi) ने वहां चल रहे विभिन्न विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया. पीएम ने केदरानाथ में रोपवे परियोजना की आधारशिला रखी. जो 9.7 कीलोमीटर लंबी होगी. वहीं, प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर दोनों धामों को फूलों से सजाया गया है. वहीं, इस दौरान वहां के पुरोहित और श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला. इस अवसर पर राज्य के राज्यपाल और मुख्यमंत्री समेत कई नेता और अधिकारी मौजूद रहें.

बद्रीनाथ धाम में करेंगे पूजा और अर्चना

Narendra Modi
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) उत्तराखंड दौरे पर केदारनाथ में मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्ता पथ का निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा वह वहां हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. जिसके बाद पीएम आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पर भी जाएंगे, जहां वह उनकी समाधि स्थल का दर्शन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी दोपहर में बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे. जहां पर वह बाबा बद्रीनाथ धाम में दर्शन और पूजन करेंगे. इसके अलावा वह वहां रिवरफ्रंट में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.

मील का पत्थर साबित होगी पीएम की यात्रा- पुष्कर सिंह धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी

पीएम मोदी (Narendra Modi) बद्रीनाथ के माणा गांव में सड़क और रज्जूमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वह वहां आयोजित जनसभा समूह को संबोधित भी करेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री आज रात्रि का विश्राम बद्रीनाथ में ही करेंगे. वहीं, शनिवार की सुबह वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि प्रधानमंत्री की केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा मील का पत्थर साबित होगी.

ये भी पढ़ें- ब्रिटेन की प्रधानमंत्री Liz Truss ने अपने पद से दिया इस्तीफा, आर्थिक संकट और बढ़ती महंगाई के कारण लिया फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *