सड़क हादसे में Yogi Adityanath के ओएसडी मोतीलाल सिंह की मौत, चालक को झपकी आने से हुआ हादसा

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के गोरखनाथ मंदिर स्थित कैंप कार्यालय प्रभारी (ओएसडी) मोतीलाल सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई है. हादसा गुरुवार की देर रात गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर बस्ती जिले के खजौली चौकी के पास हुआ है. जिसमें उनकी पत्नी को गंभीर रूप से चोट आई है. जिन्हें इलाज के लिए बाबा राघवदास मेडिकल कालेज गोरखपुर में गंभीर अवस्था में भर्ती किया गया है.
चालक को झपकी आने से हादसा
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हाईवे पर जाते समय चालक को झपकी आ गई. जिसकी वजह से गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई, और दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, मोतीलाल सिंह के निधन की खबर मिलते ही मंदिर में सुबह से ही लोगों की भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी घटना की पल-पल जानकारी ले रहे हैं.
सीएम ने परिजनों के प्रति व्यक्त की संवेदना
मोतीलाल सिंह योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान भी उनके ओएसडी थे. वही, दूसरे कार्यकाल में भी उन्हीं को यह जिम्मेदारी मिली थी. गोरखनाथ मंदिर परिसर में बने कैंप कार्यालय में यह जनसुनवाई करते थे. सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने मोती लाल सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया है. इसके साथ ही उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की.
मुख्यमंत्री से थे अच्छे संबंध
मोतीलाल सिंह स्थायी रुप से आजमगढ़ जिले के बुढ़नपुर गांव के निवासी थे. गोरखपुर में वह सिविल लाइंस के पास एसपी सिटी आवास के बगल में रहते थे. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद उन्हें सुबह चार बजे गुरु श्री गोरक्षनाथ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां सुबह 6.30 बजे के लगभग में उनकी मौत हो गई. वहीं, उनकी पत्नी वीना सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है. मोतीलाल सिंह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के काफी अच्छे संबंध थे.
ये भी पढ़ें- गोरखपुर दंगा मामले में Yogi Adityanath पर आज फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट, जानें क्या है पूरा मामला?