March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

कांग्रेस को बड़ा झटका, गुलाम नबी आजाद ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा, राहुल गांधी पर बोला हमला

0
Ghulam Nabi Azad

नई दिल्ली: देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. आजाद पिछले कुछ दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे थे. इस बीच उन्होंने आज शुक्रवार 26 अगस्त को कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. हालांकि पार्टी के लिए वह काम करते रहेंगे. कांग्रेस में इस समय राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर माथापच्ची चल रही थी. इस बीच Ghulam Nabi Azad के इस्तीफे ने पार्टी का सिर दर्द और बढ़ा दिया है.

सोनिया गांधी के नाम लिखा 5 पन्नों का पत्र

गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने इस्तीफा देते हुए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को 5 पन्नों का पत्र लिखा है. जिसमें आजाद ने लिखा कि बड़े खेद और अत्यंत भावुक हृदय के साथ मैंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से अपना आधा शताब्दी पुराना नाता तोड़ने का फैसला किया है. गुलाम नबी आजाद कांग्रेस का बड़ा चेहरा माने जाते रहे हैं.

पूर्व में वह राज्यसभा में विपक्ष के नेता रहे हैं. वह कांग्रेस के नाराज नेताओं के जी 23 गुट में शामिल थे. जी -23 गुट कांग्रेस में लगातार बदलाव की मांग करता रहा है. इससे पहले कांग्रेस के नेता कपिल सिबब्ल ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उन्हें सपा ने राज्यसभा भी भेजा है.

राहुल गांधी पर बोला हमला

Rahul Gandhi

गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने इस्तीफा देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) पर भी बड़ा हमला बोला है, उन्होंने सोनिया गांधी को जारी किए गए पत्र में लिखा कि राहुल गांधी के अध्यक्ष (2013) बनने के बाद पुरानी कांग्रेस को खत्म कर दिया गया, जिसके कारण धीरे-धीरे पार्टी के जमीनी नेता दूर हो गए. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी को सलाह दी है कि इस समय कांग्रेस को भारत जोड़ो यात्रा से ज्यादा कांग्रेस जोड़ो यात्रा की आवश्यकता है.

दो घंटे में दिया था पद से इस्तीफा

Ghulam Nabi Azad

बता दें कि हाल ही में गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) को जम्मू-कश्मीर में प्रचार कमेटी का चेयरमैन बनाया गया था. जिसके बाद महज दो घंटे में ही उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था. माना जा रहा है कि आजाद पार्टी की कमिटियों के गठन को लेकर खुश नहीं थे. उनका कहना था कि कमिटियां बनाते समय उन्हें विश्वास में नहीं लिया गया। बताया जा रहा है कि आजाद पहले ही हाईकमान को कह चुके थे कि वह जम्मू-कश्मीर की कोई जिम्मेदारी नहीं संभालेंगे.

ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में Yogi Adityanath के ओएसडी मोतीलाल सिंह की मौत, चालक को झपकी आने से हुआ हादसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *