April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर को दी 2000 करोड़ की लागत से विभिन्न परियोजनाओं की सौगात, जिले में जल्द ही बनेगा कृषि विश्वविद्यालय

0
Yogi Adityanath gave a gift of 1968 crores to Kushinagar

उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज कुशीनगर दौरे पर थे. यहां उन्होंने जिलेवासियों को लगभग 2 हजार करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास परियोजनाओं का सौगात दी. दौरे पर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने खड्डा तहसील में करीब 422 करोड़ रुपये की लागत से 329 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. साथ ही विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में करीब 1546 करोड़ रुपये की लागत से 461 परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

रामनवमी और रमजान एक साथ- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस अवसर पर किसान इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि- “प्रदेश के नागरिक सुख, समृद्धि व शांति में विश्वास करते हैं. उपद्रव में नहीं, उत्सव में विश्वास करते हैं. माफिया नहीं, महोत्सव में विश्वास करते हैं. प्रदेश के लोगों में बड़ा सामर्थ्य है और सरकार इस सामर्थ्य को समृद्धि से जोड़ने में लगी है.”

सीएम योगी ने कहा कि- “प्रदेश में पहले कोई भी त्योहार होता था तो बड़ी हलचल मचती थी. लेकिन अब रामनवमी और रमजान एक साथ चल रहे हैं. लेकिन किसी प्रकार की कोई हलचल नहीं है, कोई उपद्रव नहीं हो रहा है. पहले बात-बात पर उपद्रव शुरू कर दिया जाता था और प्रशासन सिर्फ देखता रहता था.”

‘कुशीनगर को जल्द मिलेगा कृषि विश्वविद्यालय’

इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कुशीनगर में जल्द ही कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के शिलान्यास करने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि- “कृषि विश्वविद्यालय का निर्माण होने से बस्ती, संत कबीर नगर, मऊ, बलिया और आजमगढ़ के लोग विश्वविद्यालय का लाभ ले सकेंग. यह विश्वविद्यालय क्षेत्र के इको सिस्टम बदलने के साथ-साथ युवाओं को कृषि की नई तकनीक को सिखने में एक नया मुकाम मिलेगा.”

सीएम योगी ने कहा कि- “यह बुद्ध की स्थली है, यहां देश विदेश से लोग आते हैं. कुशीनगर के लोगों का एयरपोर्ट एक सपना था. हमारी सरकार ने इसे गंभीरता से लिया, ताकि दुनिया भर में कुशीनगर को एक अलग पहचान मिल सके. हमारी सरकार ने यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनवाया. अब विमान से लोग यहां पर उड़ान भरेंगे.”

 

ये भी पढ़ें- साशा की मौत के बाद कूनो पार्क से आई खुशखबरी, मादा चीता सियाया ने दिया चार शावकों को जन्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *