April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

साशा की मौत के बाद कूनो पार्क से आई खुशखबरी, मादा चीता सियाया ने दिया चार शावकों को जन्म

0
Cheetah Siayaya gave birth to four cubs in Kuno National Park

Kuno National Park: मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. प्रोजेक्ट चीता के तहत नामीबिया से भारत आई मादा चीता (Cheetah) सियाया ने चार शावकों को जन्म दिया है. इसके साथ ही पार्क में चीतों (Cheetah) की संख्या बढ़ गई है. प्रर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी शेयर की है.

सियाया और चारों शावक स्वस्थ

मादा चीता (Cheetah)  सीयाया के मां बनने और चार शावकों का जन्म कूनो पार्क के लिए एक अच्छा संकेत है. जानकारी के अनुसार मादा चीता (Cheetah) और चारों शावक बिल्कुल स्वस्थ हैं. एक विशेष टीम उनका देखभाल रख रही है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 72वें जन्मदिन के मौके पर मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को छोड़ा था, जिनमें पांच नर और तीन मादा चीता शामिल थे.

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने दी बधाई

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) ने ट्वीट करते हुए कहा कि- “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में 17 सितंबर 2022 को भारत लाए गए चीतों में एक मादा चीता (Cheetah) से चार शावकों का जन्म हुआ है.” इसके साथ ही उन्होंने प्रोजेक्ट चीता की पूरी टीम को चीतों को भारत वापस लाने के उनके अथक प्रयासों और अतीत में किए गए एक पारिस्थितिक गलतियों को सुधारने के उनके प्रयासों के लिए बधाई दी.

दो दिन पहले साशा की हुई थी मौत

death of sasha cheetah

एक तरफ जहां आज सियाया (Cheetah) ने चार शावकों को जन्म दिया है. वहीं, दो दिन पूर्व 27 मार्च को एक मादा चीता साशा की मौत हो गई थी. उसकी किडनी में इंफेक्शन था जिसका इलाज चल रहा था. लेकिन सोमवार को वह बाड़े मृत पाई गई. इस घटना से वन्यजीव प्रेमियों और पीएम मोदी के प्रोजेक्ट चीता को बड़ा झटका लगा था. हालांकि अब चार शावकों के जन्म लेने से देश में एक बार फिर से चीतों के बसने की उम्मीद बढ़ गई है.

आपको बता दें कि 17 सितंबर को जहां 8 चीतों (Cheetah) को लाया गया था. वहीं, 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीतों को भारत लाया गया. जिसके बाद कूनो नेशनल पार्क में चीतों की कुल संख्या 20 हो गई थी. हालांकि साशा की मौत और अब चार शावकों का जन्म होने के बाद कुल चीतों की संख्या 23 हो गई है.

 

ये भी पढ़ें- Karnataka Elections 2023: 10 मई को लोकपर्व का उत्सव मनाएगी कर्नाटक की जनता, 224 सीटों के लिए 58,282 केंद्रों पर होगा मतदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *