April 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

चुनावी प्रचार को धार देने कर्नाटक पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कहा- त्रेतायुग से है यूपी और कर्नाटक का संबंध

0
Yogi Adityanath

Karnataka Election 2023 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) चुनाव प्रचार की तैयारियों को धार देने के लिए आज कर्नाटक पहुंचे. यहां उन्होंने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कई रैलियों को संबोधित किया. इसके अलावा उन्होंने मांड्या में आयोजित जनसभा को संबोधित भी किया. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की रैली में काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और आम जनमानस की भीड़ पहुंची थी.

कांग्रेस पर बोला जमकर हमला

मांड्या में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि- “आज कांग्रेस विकास की बात कर बड़े-बड़े दावे कर रही है लेकिन उनकी विकास की हकीकत क्या थी, पंचवर्षीय योजना. एक प्रोजेक्ट बनता था एक पंचवर्षीय योजना लग जाती थी. अगली पंचवर्षीय योजना में उसका शिलान्यास होता था, तीसरी में कार्यावंटन होता था. चौथी पंचवर्षीय योजना के शुरू होते ही वह प्रोजेक्ट दम तोड़ देता था और प्रोजेक्ट कभी पूरा नहीं होता था.”

सीएम योगी ने कहा कि- “एक तरफ डबल इंजन की सरकार PFI को बैन करती है. तो वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस तुष्टिकरण का काम करती है. उन्हें, धर्म के आधार पर आरक्षण देने का काम करती है.” उन्होंने कहा कि-” धर्म के आधार पर आरक्षण भारत के संविधान के विपरीत है, असंवैधानिक है.”

त्रेतायुग से है यूपी और कर्नाटक का संबंध

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के संबंध को लेकर भी अपनी बातों को रखा. उन्होंने कहा कि- “कर्नाटक और यूपी का संबंध आज से नहीं बल्कि त्रेतायुग से है. भगवान राम का संबंध उत्तर प्रदेश से है, तो वहीं भगवान हनुमान का संबंध कर्नाटक से है. जैसे भगवान श्रीराम और हनुमान का संबंध है वैसे ही कर्नाटक और यूपी का संबंध है.” उन्होंने कहा कि- “दुनिया में जहां भी भगवान श्रीराम का मंदिर होगा. वहां, जरूर हनुमान जी का भी मंदिर होगा.”

अयोध्या आने के लिए किया आमंत्रित

संबोधन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने स्थानीय भाषा कन्नड़ में वहां के लोगों को अयोध्या आने का भी न्यौता दिया. उन्होंने कहा कि- “जनवरी 2024 में मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. मोदीजी के करकमलों से रामलला की मूर्ति रखी जाएगी. 500 वर्षों में ऐसा पहली बार होगा जब, प्रभु राम के मंदिर में रामलला विराजमान होंगे. इस शुभ अवसर पर हुनामन भक्तों को आमंत्रित करने आया हूं.”

उन्होंने कहा कि- “अयोध्या में कर्नाटक के लोगों के लिए जमीन आवंटित की गई है. कर्नाटक सरकार का भी गेस्ट हाउस अयोध्या में होगा.”

 

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में युवती का शव मिलने के बाद भड़की भीड़ ने थाने में लगाई आग, ममता बनर्जी ने कहा- बिहार से आए लोगों ने फैलाई हिंसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *