March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पश्चिम बंगाल में युवती का शव मिलने के बाद भड़की भीड़ ने थाने में लगाई आग, ममता बनर्जी ने कहा- बिहार से आए लोगों ने फैलाई हिंसा

0
Kaliaganj Incident

Kaliaganj Incident: पश्चिम बंगाल के कालियागंज इलाके में एक किशोरी की मौत के बाद वहां पर हिंसा (Kaliaganj Incident) भड़क गई है. जिसको लेकर लोगों ने मंगलवार को कालियागंज पुलिस थाने पर हमला करते हुए थाने में आग लगा दी. वहीं, थाने के पास खड़े कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया. हमले में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है.

हिंसक भीड़ ने थाने पर बोला हमला

Kaliaganj Incident

दरअसल 22 फरवरी (शनिवार) को दिनाजपुर जिले के कालियागंज इलाके में एक 17 वर्षीय युवती का शव मिला था. जिसके बाद आस-पास के लोगों में घटना (Kaliaganj Incident) को लेकर काफी रोस था. स्थानीय लोगों ने मृतक लड़की के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म और हत्या करने की आशंका जताई है. जिसको लेकर उन्होंने काफी हंगामा मचाया.

देखते-देखते हंगामें ने हिंसा का रूप ले लिया. इस बीच भड़के लोगों ने कल पुलिस थाने (Kaliaganj Incident) पर ही हमला बोल दिया. जमकर तोड़-फोड़ मचाने के साथ ही लोगों ने थाने को आग के हवाले कर दिया. मामले में पुलिस ने हिंसा में शामिल कुल 11 लोगों को हिरासत में लिया है.

‘बाहरी लोगों ने घटना को दिया अंजाम’

Mamata Banerjee

घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का बयान भी सामने आया है. उन्होंने घटना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा- “बंगाल के कालियागंज में पुलिस थाना और लोगों की संपत्ति जलाने के लिए बिहार से लोगों को लाया गया है. इसके लिए उन्होंने बीजेपी की जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि उन्होंने कालियांगज की घटना (Kaliaganj Incident) सुनियोजित नहीं बताया है. लेकिन इसके बाद जो हुआ वह सब एक सोची समझी साजिश करार दिया.”

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि- “पुलिस बल पर हमला किया गया और लोगों की संपत्ति और सरकार को नुकसान पहुंचाया गया, अस्वीकार्य है. पुलिस दंगे में शामिल लोगों (Kaliaganj Incident) की संपत्ति कुर्क करने को लेकर काम करेगी.” उन्होंने कहा कि- “घटना में हम परिवार के साथ हैं. इलाके में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात हैं. फिलहाल स्थित नियंत्रण में हैं.”

 

ये भी पढ़ें- छ्त्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में घात लगाए नक्सलियों ने डीआरजी जवानों पर किया हमला, 10 जवान समेत एक नागरीक की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *