May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

बड़े पर्दे पर छाई Yami Gautam की Article 370, Vidyut Jamval की Crakk को दे रही टक्कर, पीएम ने की देखने की अपील!

0
article370

article370

Article 370: यामी गौतम की फिल्म Article 370 आज यानी 23 फरवरी को सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी है। पहले दिन ही सिनेमा घरों के बाहर दर्शकों की काफी तादाद में भीड़ देखने को मिली। लोग यामी की एक्टिंग की तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं।

बेहतरीन पॉलिटिकल ड्रामा

फिल्म में यामी ने जूबी हस्कर का किरदार निभाया है, जो एक लोकल एजेंट है और एक खतरनाक मिशन पर काम कर रही हैं। साल 2016 की अशांति और उथल-पुथल के साथ ये दिखाया गया है कि आर्टिकल 370 को हटाने के बाद कश्मीर में आर्थिक रूप से भरे संघर्ष और आतंकवाद का लोगों और सरकार ने कैसे मुकाबला किया। कहा जा रहा है ये एक बेहतरीन राजनीतिक ड्रामा है।

Also Read: क्या Divya Khosla होंगी पति भूषण कुमार से अलग? ‘कुमार’ सरनेम हटाने की असली वजह आई सामने

यामी का एक्शन भरा अंदाज

बता दें कि इस फिल्म में यामी गौतमी आपको कश्मीरी अंदाज में दिखेंगी। फिल्म की शुरुआत कश्मीरी घाटी से होती है। वहीं यामी अपने एक्शन मोड से आपका दिल जीत लेंगी। वहीं अरुण गोविल ने प्रधानमंत्री का रोल निभाते हुए बहुत शानदार एक्टिंग की है। साथ ही प्रियामणि, वैभव तत्ववादी, किरण करमाकर और राज जुत्शी ने अच्छा काम किया है। इस फिल्म में हर एक किरदार ने अपनी एक अलग छाप छोड़ी है।

article

आर्टिकल 370′ जरूर देखें

टीजर से लेकर पोस्टर और ट्रेलर तक ने फैंस की एक्साइटमेंड को बढ़ा रखा था। फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म को लेकर रिव्यू भी सामने आ गए हैं। एक यूजर ने एक्स पर लिखा कि ‘‘आर्टिकल 370’ को जरूर देखें और यामी के साथ-साथ प्रियामणि की एक्टिंग की भी तारीफ की है।”

Article 370

यूजर को यामी का धन्यवाद

पोस्ट में लिखा है, “फिल्म #Article370 में हर एक्टर, खासतौर से यामी गौतम और प्रियामणि ने शानदार काम किया है। ये फिल्म ना केवल भारतीयों के लिए, बल्कि विदेशियों के लिए भी है और ये समझने के लिए जरूरी है कि आर्टिकल 370 क्या था और इसे रद्द करना क्यों जरूरी था? इस मूवी को बनाने के लिए आदित्य धर और आदित्य सुहास जंभाले को धन्यवाद।” वहीं इस यूजर को यामी ने भी धन्यवाद कहा।

फिल्म का निर्देशन शानदार

फिल्म Article 370 को आदित्य जांभले ने डायरेक्ट किया है और फिल्म की कहानी को बहुत अच्छे से सरल शब्दों में दर्शकों के बीच उतारा गया है। फिल्म को देखकर लगता है कि जांभले ने कितनी मेहनत की है।

रामपाल की ‘क्रैक’ टक्कर को तैयार

फिल्म की रिलीज की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल की ‘क्रैक’ से हो रही है। कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस की रेस में बाजी मारती है? वह इस हफ्ते के अंत तक पता चल जाएगा।

पीएम मोदी ने किया था ‘आर्टिकल 370 का जिक्र

जम्मू में अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फिल्म का जिक्र करते हुए कहा था कि सुना है कि ”एक फिल्म ‘आर्टिकल 370’ आ रही है, इससे लोगों को सही जानकारी हासिल करने में सहायता मिलेगी।” साथ ही पीएम ने यह भी कहा था कि ”मुझे नहीं पता फिल्म कैसी है, क्या है? लेकिन इतना पता है कि इस फिल्म से आपको पहचान मिलेगी।”

PM Modi

 

Also Read: सेलेब्स बयानों को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आए Rahul Gandhi, सिंगर ने दिया मुंहतोड़ जवाब!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *