World Cup 2023 : वर्ल्ड कप के मैचों के टिकट्स को लेकर हो रही काफी मारामारी, 19 लाख से भी ज्यादा में बिके भारत-पाक मैच के टिकट

World Cup 2023 Tickets : भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मुकाबलों को लेकर हमेशा काफी बज बना रहता है. दोनों चिर-प्रतिद्वंदी टीमे मैदान पर जब आपस में टकराती है तो दर्शकों के बीच में रोमांच काफी ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसे में आगामी वर्ल्ड कप में 14 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच की टिकट की बिक्री शुरू होने के 10 मिनट के बाद ही ख़त्म हो गयी.
फैन्स को टिकट के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. कई फैन्स ने इसको लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की. हालांकि viagogo नाम की वेबसाइट पर टिकट्स उपलब्ध रहे लेकिन इनके दाम इतने ज्यादा थे कि आम फैंस इसे खरीदने की सोच भी नहीं सकते.
टिकट खरीदने में हुई काफी मुश्किल
आईसीसी (ICC) ने वर्ल्ड कप 2023 के मैचों के टिकट की बिक्री के लिए बुक माय शो (Book My Show) को अपना पार्टनर बनाया था. हालांकि जब फैंस इसपर टिकट बुक करने गए तो उन्हें दो घंटे या तीन घंटे का Queue दिखाया गया. भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट बुक करते समय तो अजीब ही स्थिति बनी रही. फैंस को पहले 10 घंटे और 12 घंटे का Queue दिखाया गया कि आप लाइन में हैं और अपनी बारी का इंतजार कीजिए. हालांकि कुछ ही देर बाद स्क्रीन पर मैसेज आता है कि सारे टिकट्स बुक हो चुके हैं.
19 लाख के बिके टिकट
बुक माय शो पर सारे टिकट्स बुक होने के बाद भी स्पोर्ट्स टिकट्स के लिए ग्लोबल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म viagogo पर अभी भी टिकट्स उपलब्ध हैं. हालांकि इसका दाम आसमान छु रहा है. जिसे आम आदमी चाह के भी न खरीद सके. बता दें कि भारत-पाक मैच के टिकट 19 लाख से भी ऊपर के बिके हैं.
वहीं इंडिया-ऑस्ट्रेलिया मैच की अगर बात करें तो इसके टिकट 69 हजार से लेकर 2 लाख से ऊपर तक के दाम में बिके. जिसके बाद कई सारे फैंस ने वर्ल्ड कप टिकट बुकिंग सिस्टम को लेकर नाराजगी भी जाहिर की थी और कहा था कि इसमें पूरी तरह से पारदर्शिता होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें : World Cup 2023 : वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हुआ एलान, चहल और सैमसन के हाथ लगी निराशा