World Cup 2023 : वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हुआ एलान, चहल और सैमसन के हाथ लगी निराशा

World Cup 2023 : भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की घोषणा हो गयी है. आईसीसी के नियमों के मुताबिक़ वर्ल्ड कप में शामिल सभी टीमों को अपनी शुरूआती टीम का एलान करने की आज आखिरी तारीख थी.
ऐसे में अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में 15 सदस्यीय स्क्वाड का एलान कर दिया हैं. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के ऊपर उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. आइये जाने हैं कि वर्ल्ड कप के लिए चुनी गयी भारतीय स्क्वाड कैसी दिखती हैं.
केएल राहुल की वापसी
चोट के कारण लम्बे समय से मैदान से दूर चल रहे दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल को वर्ल्ड कप के लिए चुनी गयी टीम में शामिल किया गया है. उन्हें एशिया कप के लिए भी टीम में जगह मिली है. हालाँकि वो ग्रुप स्टेज के दोनों मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाए. अब सुपर-4 के मुकाबलों में उनकी वापसी की उम्मीद है.
उनके बैकअप के तौर पर युवा विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को टीम में रखा गया है. वही बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है. जबकि एशिया कप की टीम में शामिल संजू सैमसन और तिलक वर्मा को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
चहल का टुटा सपना
स्टार लेग स्पिनर युज्वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को स्क्वाड में जगह नहीं मिल पायी हैं. ऐसे में एकबार फिर उनका वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट गया है. इससे पहले 2019 वर्ल्ड कप में भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था. स्पिन गेंदबाज के रूप में उनके जोड़ीदार कुलदीप यादव को टीम मे जगह मिली हैं. वही चहल के ऊपर अक्षर पटेल को तरजीह दी गयी हैं.
अक्षर स्पिन गेंदबाजी के साथ निचले क्रम में आकर ताबड़तोड़ रन बनाने में भी माहिर है. ऑलराउंडर में उनके अलावा हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा और शार्दुल ताह्कुर को भी टीम में रखा गया हैं. वही तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बूमराह के साथ मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज मौजूद है.
World Cup 2023 के लिए भारतीय टीम
Squad: Rohit Sharma (Captain), Shubman Gill, Virat Kohli, Shreyas Iyer, Ishan Kishan, KL Rahul, Hardik Pandya (Vice-captain), Suryakumar Yadav, Ravindra Jadeja, Axar Patel, Shardul Thakur, Jasprit Bumrah, Mohd. Shami, Mohd. Siraj, Kuldeep Yadav#TeamIndia | #CWC23
— BCCI (@BCCI) September 5, 2023
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल.
यह भी पढ़ें : एमएस धोनी ने रांची की सड़कों पर की सुपरबाइक की सवारी, देखें वायरल विडियो