May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Sunny Deol के Bungalow की रुकी नीलामी, कटघरे में भारतीय जनता पार्टी !

0
sunny deol's bungalow will not be auctioned

sunny deol's bungalow will not be auctioned

Sunny Deol Bungalow: बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल इन दिनों गदर टू के कारण चर्चा में बने हुए हैं। ऐसे में एक खबर आती है कि उनके जुहू के बंगले की नीलामी की जा रही है जिसे सुनकर सब हैरान हो जाते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा ने सनी के 56 करोड़ के बंगले की नीलामी करने का फैसला लिया था। हालांकि अब बैंक ने अपना फैसला बदल लिया है। 24 घंटे के अंदर ही बैंक ने अपना फैसला बदल लिया है।
Sunny Deol Gets Bank Notice For Auction

नीलाम नहीं हुआ सनी देओल का बंगला

बैंक के फैसला बदलने के बाद ही राजनीतिक दल भाजपा पर हमलावर हो गए हैं। दरअसल कांग्रेस पार्टी ने सनी के बंगले के नीलामी से रुकने पर सवाल खड़े किए हैं। दरअसल, 20 अगस्त को एक खबर आई कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने सनी देओल को नोटिस जारी किया है। गदर 2 एक्टर ने तकरीबन 56 करोड़ का लोन लिया था, जिसे उन्होंने चुकाया नहीं। उसी को लेकर नोटिस में कहा गया था कि उनका बंगला नीलाम किया जाएगा। नीलामी की तारीख भी सामने आई थी। कहा गया कि 25 सितंबर को सनी देओल के बंगले सनी विला की ई-नीलामी (E-Auction) होगी लेकिन 21 अगस्त की सुबह खबर मिली कि बैंक ने नीलामी पर रोक लगा दी है।
sunny deols juhu bungalow

कांग्रेस ने साधा निशाना

इसके बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर घेराव करते हुए कहा कि ऐसा क्या हुआ कि अचानक सनी देओल के बंगले की नीलामी (Sunny Deol’s Bungalow will not be auctioned) रोक दी गई? ट्वीट करते हुए जयराम रमेश ने लिखा, “कल दोपहर पूरे देश को पता चलता है कि बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने सनी देओल के जुहू बंगले () को ई-नीलामी पर रखा है. उन्होंने बैंक के 56 करोड़ नहीं चुकाए। आज सुबह, 24 घंटे से भी कम समय में मालूम पड़ता है कि बैंक ने टेक्निकल कारणों से नीलामी पर रोक लगा दी है। आश्चर्य हो रहा है कि टेक्निकल कारणों को किसने ट्रिगर किया?”
congress neta jayram ramesh

क्या है वर्कफ्रंट?

वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों थिएटर्स में सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) ने गदर मचा रखी है। साल 2001 में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म गदर का सीक्वल रिलीज हो चुका है जो लोगों को काफी पसंद आ रही है। सनी देओल एक बार फिर तारा सिंह (Tara Singh) के रोल में नजर आए हैं. उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस (Gadar 2 Box Office) पर कमाई के मामले में तबाही मचा रही है। लगभग 80 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 10 दिनों में 377 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। जल्द ही ये फिल्म 400 के आंकड़े को पार कर जाएगी।
Gadar 2: The Katha Continues (2023) - Movie

गुरदासपुर की जनता नहीं है सनी से खुश

सनी देओल एक एक्टर होने के साथ ही एक पोलिटीशियन भी हैं। सनी देओल गुरदासपुर (Gurdaspur) से सांसद हैं। हालांकि गुरदासपुर की जनता उनसे खुश नहीं लग रही है। गुरदासपुर की जनता का कहना है कि सनी ने अपने क्षेत्र में कोई भी काम नहीं किया है। सनी ने बाढ़ से पीड़ित रहे क्षेत्र का जायजा तक नहीं लिया। इसके अलावा उन्होंने अब तक क्षेत्र में एक थिएटर (Theater) तक नहीं बनाया है।
Sunny Deol's constituency Gurdaspur youth boycott Gadar 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *