September 26, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

World Cup 2023 : वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का हुआ एलान, इस खिलाड़ी के चयन ने किया सबको हैरान

0
World Cup 2023

World Cup 2023 : आईसीसी (ICC) के नियम के मुताबिक़ वर्ल्ड कप में शामिल होने वाली सभी टीमों को अपनी शुरूआती टीम की घोषणा करने की आज अंतिम तारीख है. ऐसे में कई टीमों के नाम सामने आ रहे हैं. इस लिस्ट में टीम इंडिया के बाद अब साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) का भी नाम जुड़ गया है. वर्ल्ड कप के लिए चुनी गयी साउथ अफ्रीका की 15 सदस्यीय स्क्वाड की कमान टेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) को सौंपी गयी है.

टीम में दायें हाथ के युवा तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी (Gerald Coetzee) को भी शामिल किया गया है. कोएत्जी ने इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया है और अभी तक खेले 2 वनडे मुकाबले में 5 विकेट झटके हैं.

कई दिग्गज खिलाड़ियों को किया गया शामिल

World Cup 2023

वर्ल्ड कप के लिए चुनी गयी साउथ अफ्रीका की टीम में क्विंटन डीकॉक, डेविड मिलर, हेनरिच क्लासेन, रीज हेंड्रिक्स, एडेन मारक्रम जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल है. वही तेज गेंदबाजी की कमान कगिसो रबाडा के हाथों में हैं. उनके साथ एनरिच नोर्त्जे, लुंगी एंगीदी, सिसांडा मगाला और गेराल्ड कोएत्जी मौजूद हैं.

स्पिन विभाग में केशव महराजा और तबरेज शमशी के रूप में 2 दिग्गज गेंदबाजों को टीम में शामिल किया गया है. दोनों ही गेंदबाज उपमहाद्वीप की अनुकूल परिस्थितियों में टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. मार्कों जेंसन टीम के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभायेंगे.

श्रीलंका के खिलाफ करेगी अभियान की शुरुआत

World Cup 2023

वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीकन टीम अपने अभियान की शुरुआत 7 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ करेगी. इससे पहले टीम को 2 अभ्यास मैचों में भी हिस्सा लेना हैं. जहां 29 सितम्बर को उनका मुकाबला अफगानिस्तान और 2 2 अक्टूबर को न्यूजीलैंड का सामना करेगी.

वर्ल्ड कप 2023 के लिए साउथ अफ्रीकन टीम

World Cup 2023

टेंबा बावुमा (कप्‍तान), गेराल्‍ड कोएत्‍जे, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्‍स, मार्को यानसेन, हेनरिच क्‍लासेन, सिसांडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नॉर्ट्जे, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्‍सी और रासी वान डर डुसैन

यह भी पढ़ें : World Cup 2023 : र्ल्ड कप के मैचों के टिकट्स को लेकर हो रही काफी मारामारी, 19 लाख से भी ज्यादा में बिके भारत-पाक मैच के टिकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *