विंडीज टीम की हार का सिलसिला लगातार जारी, न्यूजीलैंड ने सीरीज में बनायी 2-0 की अजेय बढ़त

WI vs NZ 2nd T20: एक समय पर टी20 क्रिकेट की सबस मजबूत टीम मानी जाने वाली और 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की हार का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. टीम इंडिया के खिलाफ 1-4 से टी20 सीरीज गवांने के बाद कैरिबियन टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 0-2 से पिछड़ चुकी है. शुक्रवार को जमैका के सबीना पार्क में खेले गए दूसरे टी20 मैच (WI vs NZ 2nd T20) में न्यूजीलैंड ने 90 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल करते हुए 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.
किवी टीम ने खड़ा किया पहाड़ा सा स्कोर
WI vs NZ 2nd T20: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 215 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया. मेहमान टीम को मार्टिन गुप्तिल और डेवोन कॉनवे की ओपनिंग जोड़ी ने 31 रनों की ताबड़तोड़ शुरूआत दिलाई. हालाँकि, उसके बाद ओबेद मेकॉय ने पारी के चौथे ओवर में गुप्तिल और कप्तान केन विलियमसन को आउट करके मेजबान टीम की जोरदार वापसी करवाई लेकिन, उनकी यह ख़ुशी ज्यादा देर तक कायम नहीं रह पायी.
ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल ने तूफानी पारी खेल टीम का स्कोर 200 रनों के पार पहुंचा दिया. फिलिप्स ने 41 गेंदों पर 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 76 और डेरेल मिशेल ने 20 गेंदों पर 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 48 रनों की तूफानी पारी खेली. कॉनवे ने 42 रन बनाए.
मेजबान टीम की शर्मनाक हार
WI vs NZ 2nd T20: पहाड़ से लक्ष्य के जवाब में मेजबान वेस्टइंडीज की पूरी टीम 125 रनों के स्कोर पर ही ढेर हो गयी और न्यूजीलैंड ने 90 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल करते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार, 14 अगस्त को खेला जाएगा.
कैरिबियन टीम की बल्लेबाजी इस मैच में भी काफी शर्मनाक रही. 11 रन पर पहला विकेट खोने के बाद टीम ने 40 रन तक 6 बल्लेबाजों को गवां दिया था. अंतिम बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर आए ओबेद मेकॉय ने 15 गेंदों पर 23 रन बनाकर टीम को 100 रनों क पार पहुंचाया. न्यूजीलैंड के लिए मिशेल सेंटनर और माइकल ब्रेसवेल ने 3-3 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2022 के लिए विराट कोहली ने कसी कमर, जी तोड़ मेहनत करते आये नजर-VIDEO