April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भारत नहीं बतायेगा कि पाकिस्तान कैसे खेले क्रिकेट, पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने जाहिर की अपनी नाराजगी

0
Waseem Akram

Waseem Akram Statement: अगले साल खेली जानी वाली एशिया कप के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. बीसीसीआई सचिव जय शाह के इस बयान से पाकिस्तान क्रिकेट पूरी तरह से बौखला गया है. पीसीबी ने आनन-फानन में यह बयान जारी किया कि, वो अगले साल वनडे वर्ल्ड कप से अपना नाम वापस ले लेगी. इस बहसबाजी में पकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. जावेद मियांदाद के बाद एक और नया नाम वसीम अकरम (Waseem Akram) का भी जुड़ गया है.

भारत तय नहीं करेगा कि पाकिस्तान कैसे खेले क्रिकेट

Waseem Akramपूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Waseem Akram), जय शाह के बयान से काफी नाखुश है. उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा है कि, भारत यह तय नहीं कर सकता है कि पाकिस्तान कैसे खेलेगा. पाकिस्तान के ए स्पोर्ट्स चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने (Waseem Akram) कहा,

पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के बयान से मै काफी खुश हूँ. भारत ये नहीं कह सकता है कि पाकिस्तान को कैसे क्रिकेट खेलनी चाहिए. पकिस्तान में क्रिकेट 10-15 साल बाद शुरू हुआ है. मैं एक पूर्व क्रिकेटर और खिलाड़ी हूं, राजनैतिक हल्कों में क्या चल रहा है, इसकी जानकारी नहीं है मुझे. लेकिन लोगों का कनेक्ट होना काफी जरुरी है. आप अगर खेलना चाहते हो तो आप को कम से कम पीसीबी के साथ बातचीत कर मीटिंग में इसका फैसला करना चाहिए था.

जय शाह का बयान

Roger Binny

मंगलवार को हुए बीसीसीआई के सालान बैठक में जय शाह को एक बार फिर से सचिव चुना गया. इसके तुरंत बाद जय शाह ने अपने बयान में कहा कि, भारतीय टीम अगले साल एशिया कप में खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. इसे किसी न्यूट्रल जगह पर आयोजित करवाया जाएगा. जहाँ दोनों देश खेलने के लिए राजी हो. उसके इसी बयान के बाद यह विवाद पनपा है.

यह भी पढ़ें: भारत-पाक मैच के रद्द होने का मंडरा रहा है खतरा, पीछे की अहम वजह आई सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *