April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

“बाल ठाकरे की वजह से प्रधानमंत्री बने हैं नरेंद्र मोदी”, उद्धव ठाकरे ने कहा- बीजेपी का हिंदुत्व, हिंदुत्व नहीं, जानें क्या है पूरा माजरा?

0
Uddhav Thackeray

Uddhav Thackeray on PM Modi: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने एक बार फिर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) नें मुंबई के एक कार्यक्रम में उत्तर भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) यहां तक नहीं पहुंचते अगर बाल ठाकरे ने उन्हें बचाया नहीं होता. आइए जानतें हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है?

बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर बोला हमला

दरअसल उत्तर भारतीयों को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने उस समय का जिक्र किया जब तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी को ‘राजधर्म’ का पालन करने की नसीहत दी थी. उन्होंने कहा कि-  “वे (अटल बिहारी वाजपेयी) चाहते थे की नरेंद्र मोदी राजधर्म का सम्मान करें, लेकिन बालासाहेब ने यह कहते हुए हस्तक्षेप किया था कि यह समय की जरूरत है.  उस समय बाल ठाकरे ने ही उनकी मदद की थी. अगर ऐसा नहीं हुआ होता तो पीएम मोदी यहां तक नहीं पहुंच पाते.”

बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी ने गुजरात दंगे 2002 के बाद पीएम मोदी को यह नसीहत दी थी. उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बीजेपी के हिंदुत्व को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि- “पूरा देश समझना चाहता है कि बीजेपी का हिंदुत्व क्या है?” ठाकरे ने कहा कि- “मैं हिंदू हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे का बेटा हूं, हिन्दुत्व क्या है यह मुझे बताना है. हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर हमारी कुछ पुराने दोस्तों से दोस्ती हुई थी (बीजेपी) लेकिन बदले में हमें क्या मिला?”

बीजेपी का हिंदुत्तव असली नहीं- उद्धव ठाकरे

Uddhav Thackeray
उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने आगे कहा कि- “शिवसेना ने 25-30 सालों तक एक राजनीतिक नेतृत्व की रक्षा की, लेकिन बीजेपी, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पूर्व सहयोगी शिवसेना और अकाली दल को नहीं चाहते थे.” उन्होंने कहा कि- “मैं बीजेपी से अलग हो गया, लेकिन मैंने हिंदुत्व को कभी नहीं छोड़ा. बीजेपी हिंदुत्व नहीं है, हिंदुत्व क्या है, उत्तर भारतीय इसका जवाब चाहते हैं. एक-दूसरे से नफरत करना हिंदुत्व नहीं है.”

उद्धव ने कहा कि- “बाला साहब ठाकरे ने हमें कभी नहीं सिखाया की मुस्लिमों से दुश्मनी करो, लेकिन भाजपा का हिंदुत्व मानने लायक नहीं, उनका हिंदुत्व असली हिंदुत्व नहीं है.”

हमने उठाया राम मंदिर का मुद्दा

Uddhav thackeray

उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि- “कुछ सालों तक इनमें इतनी हिम्मत नहीं थी कि यह खुद को हिंदू कह सकें. तब मेरे पिता ने कहा था कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं. राम मंदिर का मुद्दा हमने उठाया. 2018 में मैं मुखमंत्री नहीं था तब मैं शिवनेरी से एक मुट्ठी मिट्टी लेकर अयोध्या गया था, शिवाजी की जन्मभूमि की मिट्टी राम जन्मभूमि ले गया. तभी राम मंदिर का फैसला आया और मैं मुखमंत्री बना.”

उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि- “मैंने कभी जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया. उनकी (बीजेपी) राजनीति तोड़ने की राजनीति अंग्रेजों की राजनीति है और वे हमेशा भेदभाव करते हैं.”

 

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरो इंडिया 2023 के 14वें संस्करण का किया उद्घाटन, हवा में अपनी ताकत का प्रदर्शनी दिखाएगी वायुसेना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *