May 6, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरो इंडिया 2023 के 14वें संस्करण का किया उद्घाटन, हवा में अपनी ताकत का प्रदर्शनी दिखाएगी वायुसेना

0
PM Narendra Modi inaugurated Aero Show 2023

Aero India 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज 13 फरवरी सोमवार को बेंगलुरू में येलहंका के वायु सेना स्टेशन में एयरो इंडिया 2023 (Aero India 2023) के 14वें संस्करण का उद्घाटन किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कार्यक्रम (Aero India 2023) को संबोधित भी किया. इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) भी मौजूद रहें.

नई ऊंचाई नए भारत की तस्वीर- पीएम मोदी

एयरो इंडिया 2023 (Aero India 2023) के उद्घाटन समारोह के मौके पर वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी ने गुरुकुल फॉर्मेशन का नेतृत्व किया और फाइटर जेट से उड़ान भरी. वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि- “बेंगलुरु का आसमान न्यू इंडिया के सामर्थ्य का गवाह बन रहा है. बेंगलुरु का आसमान इस बात की गवाही दे रहा है कि -यह नई ऊंचाई नए भारत की तस्वीर है. यह भारत के बढ़ते हुए दायरे की तस्वीर है. आज देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है और उसे पार भी कर रहा है.”

फाइटर पायलट की तरह आगे बढ़ रहा भारत- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आगे कहा कि- ” ‘अमृतकाल’ का भारत एक फाइटर पायलट की तरह आगे बढ़ रहा है, जिसको ऊंचाइयां छूने से डर नहीं लगता. जो सबसे ऊंची उड़ान भरने के लिए उत्साहित है. आज का भारत तेज सोचता है, दूर की सोचता है और तुरंत फैसले लेता है.”

पीएम ने कहा कि- “भारत ने बीते 8-9 साल में अपने यहां डिफेंस के क्षेत्र का कायाकल्प कर दिया है. हमारा लक्ष्य है कि हम 2024 -25 तक डिफेंस एक्सपोर्ट (Aero India 2023) को 5 बिलियन डॉलर तक ले जाएंगे. भारत अब डिफेंस उत्पादक देशों में शामिल होने के लिए तेजी से कदम बढ़ाएगा.”

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कही ये बात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भी एयरो इंडिया 2023 (Aero India 2023) कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि- “कर्नाटक की भूमि धर्म, दर्शन, अध्यात्म, शौर्य-पराक्रम और विज्ञान की भूमि रही है. यह प्रदेश औद्योगिकरण में पायनियर रहा है और हमारे देश के आर्थिक विकास में योगदान देने वाले सबसे प्रमुख राज्यों में से एक है. ऐसे में एयरो इंडिया के आयोजन के लिए यह बेहद उपयुक्त स्थान है.”

एयरो इंडिया (Aero India 2023) की सफलता का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि- “इस तरह की विशाल भागीदारी, भारत की उभरती व्यापारिक क्षमता में घरेलू एवं वैश्विक व्यापारी समुदाय के एक नए विश्वास का प्रमाण है. मैं आप सभी से रक्षा उत्पादन हब बनने की ओर भारत की यात्रा में सहयात्री बनने का आह्वान करता हूं.”

क्या है एयरो इंडिया शो?

आपको बता दें कि एयरो इंडिया शो (Aero India 2023) एयरोस्पेस-डिफेंस सेक्टर के लिए प्रदर्शनी है. इसमें नए विमानों, हथियारों, तकनीकों का प्रदर्शन किया जाता है. प्रदर्शनी के साथ पब्लिक के लिए एयर शो भी कराया जाता है. इसमें भारत के तमाम हथियार अपनी ताकत दिखाएंगे. एयरो इंडिया शो की शुरुआत 1996 में की गई थी. तबसे से अब तक हर दूसरे साल में इसका आयोजन किया जाता है. अब तक कुल 13 बार एयरो इंडिया शो कराया जा चुका है.

 

ये भी पढे़ें- बागेश्वर के जंगलों में लगी भीषण आग ने धरा विकराल रूप, रिहायशी इलाकों में तेजी से फैल रहा खतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *