April 17, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

बागेश्वर के जंगलों में लगी भीषण आग ने धरा विकराल रूप, रिहायशी इलाकों में तेजी से फैल रहा खतरा

0
Bageshwar Fierce Fire

Bageshwar Fierce Fire: उत्तराखंड के बागेश्वर में एक बार फिर से जंगलों में आग (Bageshwar Fierce Fire) भड़क चुकी है. यहां गणखेत रेंज के वज्युला के जंगल में भीषण आग की चपेट में आ गई है. जंगलों में हर तरफ धुआं-धुआं नजर आ रहा है. भीषण आग (Bageshwar Fierce Fire) लगने की वजह से हरे भरे जंगलों में भारी मात्रा में वन संपदा और वन्यजीवों का नुकसान पहुंच रहा है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब उत्तराखंड के जंगलों में भीषण आग लगी हो, इससे पहले भी कई बार बागेश्वर की जंगलों में आग तबाही मचा चुकी है.

रिहायशी इलाकों में तेजी से फैल रहा आग

Bageshwar Fierce Fire

बता दें कि बागेश्वर बैजनाथ रेंज के अलग अलग जंगलों में लगी भीषण आग (Bageshwar Fierce Fire) फैलती जा रही है. जिससे, वहां पर वन संपदा को भारी नुकसान पहुंच रहा है. इसके साथ ही जंगली जानवरों और रिहायशी इलाकों को भी काफी बड़े पैमाने पर नुकसान का खतरा बढ़ता ही जा रहा है.

जंगलों में भीषण आग (Bageshwar Fierce Fire) की वजह से वहां का वायु भी प्रदूषित हो रहा है. जिसका कारण जंगलों से भारी मात्रा में निकल रहा धुंआ है. बता दें कि इस बार जंगलों में लगी आग बहुत ही तेजी के साथ फैल रहा है. इसका मुख्य कारण है ठंड के मौसम में बारिश कम होने से जंगल शुष्क बने हुए हैं.

शरारती तत्वों ने लगाई आग

Bageshwar Fierce Fire

वन विभाग के अधिकारियों की माने तो जंगलों यह आग (Bageshwar Fierce Fire) शरारती तत्वों द्वारा लगाई गई हैं. जिसने यह विकराल रूप धारण कर लिया. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें को इसकी सूचना दी गई. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीमें भेजी जा रही हैं.

बागेश्वर के जंगलों में तेजी से फैल रहे आग का प्रमुख कारण चीड़ का पेड़ भी बन रहा है. क्योंकी यहां के जंगलों में चीड़ के पेड़ भारी मात्रा में हैं. गौरतलब है कि चीड़ के पेड़ की पत्तियां काफी ज्वलनशील होती हैं. इनमें अगर एक बार आग लग जाए तो यह आग को और भी तेजी से फैलाने का काम करता है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस-वामदल गठबंधन ने चुनाव से ठीक पहले खेला बड़ा दांव, इस आदिवासी युवा को बना सकती है त्रिपुरा का नया मुख्यमंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *