May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Salaar : टीजर में टीनू आनंद के डायलॉग ने जीता सभी का दिल, जानिये इसके पीछे की कहानी

0
Salaar

Salaar : साउथ सिनेमा में इन दिनों सालार’ फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. फिल्म का पोस्टपोन होना दर्शकों को निराश कर रहा है. दर्शक जल्द से जल्द अपने पसंदीदा सितारे प्रभास (Prabhas) की फिल्म देखना चाहते हैं. फिल्म की नई रिलीज डेट सामने नहीं आई है. फिल्म के टीजर में प्रभास की एंट्री से पहले फेमस निर्देशक टीनू आनंद (Tinnu Anand) का खास अंदाज दिखा था. टीजर में शामिल उनके डायलॉग के पीछे एक खास कहानी है. आज के इस आर्टिकल में हम आपकों इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

साल के अंत में रिलीज होगी फिल्म

‘केजीएफ’ फेम निर्देशक प्रशांत नील (Prashant Neel) फिल्म ‘सालार’ का निर्देशन कर रहे हैं. फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन वर्क के कारण फिल्म को टाल दिया गया है. खबरों की मानें तो फिल्म दिसंबर में रिलीज हो सकती है. फिल्म में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन (Shruti Hasan) और जगपति बाबू (Jagpati Babu) भी अहम किरदार में नजर आएंगे. इनके अलावा 77 साल के फेमस बॉलीवुड निर्देशक टीनू आनंद का भी फिल्म में खास रोल है. टीनू आनंद ने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया है. लेकिन जब वे एक्टर के तौर पर सेट पर जाते हैं, तो सिर्फ निर्देशक के अनुसार ही चलते हैं.

छा गया टीनू आनंद का यह डायलॉग

Salaar

रिपोर्ट्स के मुताबिक टीजर में टीनू के बोले गए डायलॉग का जिक्र किया गया है. ‘सालार’ टीजर की शुरुआत में एक डायलॉग है, ‘सिंपल इंग्लिश, नो कंफ्यूजन, लायन, चीता, टाइगर, एलिफेंट. वैरी डेंजरस, बट नॉट इन जुरासिक पार्क…’यानी शेर, चीता, बाघ, हाथी सभी बेहद खतरनाक हैं लेकिन जुरासिक पार्क में नहीं क्योंकि वहां डायनासोर है. इस डायलॉग को पहले टीनू प्रॉपर इंग्लिश में बोल रहे थे. फिर प्रशांत नील ने टीनू से कहा, ‘सर, आप ऑक्सफोर्ड इंग्लिश एक्सेंट भूल जाइए और देशी इंग्लिश में बोलिए.’

टीनू ने ऐसा ही किया और उनका यह डायलॉग टीजर के साथ ही छा गया. बता दें कि ‘सालार’ टीजर ने व्यूज का नया रिकॉर्ड बनाया था. 24 घंटे में ही फिल्म के टीजर को 1.67 मिलियन लाइक्स मिल गए थे. इसके अलावा 83 मिलियन व्यूज मिले थे, जो प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ के टीजर से भी ज्यादा थे. ‘आदिपुरुष’ टीजर को 68.9 मिलियन व्यूज मिले थे.

यह भी पढ़ें : नयनतारा ने बॉलीवुड में आगे काम नहीं करने का लिया फैसला, इस बात को लेकर हैं नाराजगी-REPORT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *