April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड में बल्ले से मचाई धूम, टीम को दिलाई लगातार तीसरी जीत

0
The Hundred Womens 2022

The Hundred Womens 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना फिलहाल इंग्लैंड में जारी ‘द हंड्रेड वूमेंस’ (The Hundred Womens 2022) टूर्नामेंट में साउदर्न ब्रेव का प्रतिनिधित्व कर रही है. जहाँ उन्होंने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए गुरूवार को मैनचेस्टर ओरिजनल्स के खिलाफ 43 रनों की पारी खेल अपनी टीम को 9 रनों से जीत दिलाने में अहम् योगदान दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउदर्न ब्रेव की टीम ने निर्धारित 100 गेंदों पर 5 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए. जवाब में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम 8 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी.

स्मृति मंधाना ने खेली ताबड़तोड़ पारी

The Hundred Womens 2022

The Hundred Womens 2022: मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की कप्तान केट क्रॉस के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को साउदर्न ब्रेव की दोनों ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना और डेनियल व्याट ने मिलकर बिलकुल गलत साबित कर दिया. दोनों ने मिलकर सिर्फ 43 गेंद पर 64 रनों की तूफानी साझेदारी निभायी.  व्याट ने 24 गेंद पर 4 चौके की मदद से 31 रन बनाए. वहीं स्मृति मंधाना ने 25 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 43 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. अंत में सोफिया डंकले ने 21 गेंद पर 25 और माइया बुशीर ने 17 गेंद पर नाबाद 23 रन बनाकर टीम को 136 के स्कोर तक पहुंचा दिया.

शानदार शुरुआत के बाद फिसली मैनचेस्टर ओरिजनल्स के बल्लेबाज

The Hundred Womens 2022

The Hundred Womens 2022: लक्ष्य के जवाब में मैनचेस्टर ओरिजनल्स के दोनों ओपनर बल्लेबाज एमा लम्ब और लिजेल ली ने मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 46 रनों की शानदार साझेदारी निभायी. ली ने 16 गेंद पर 25 रनों की पारी खेली लेकिन, उनके आउट होने के बाद मैनचेस्टर के बल्लेबाज इस शुरुआत का फायदा नहीं उठा पायी और अंत में 8 विकेट गवांकर 126 रनों तक ही पहुँच पाई. एमा लम्ब ने 45 गेंद पर शानदार 57 रन बनाए. साउदर्न ब्रेव के लिए अमांडा वेलिंग्टन ने 20 गेंद पर 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चूना गया.

यह भी पढ़ें : ‘पाकिस्तान का इतिहास रहा है कि वो खिलाड़ियों को फॉर्म में ला देते हैं’, विराट के साथ भी कुछ ऐसा ही होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *