‘पाकिस्तान का इतिहास रहा है कि वो खिलाड़ियों को फॉर्म में ला देते हैं’, विराट के साथ भी कुछ ऐसा ही होगा

Danish Kaneria: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा दौर के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. इंग्लैंड दौरे पर पूरी तरह से असफल रहने के बाद उन्हें वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे पर आराम का मौका दिया गया. अब वो 27 अगस्त से शुरू हो रही एशिया कप में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार है. उससे पहले पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज दानिश कानेरिया (Danish Kaneria) ने विराट को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
पाकिस्तान के खिलाफ फॉर्म में लौटेंगे विराट
एशिया कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. उससे पहले पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कानेरिया (Danish Kaneria) ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है. उनका मानना है कि, पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में विराट कोहली जरुर फॉर्म में वापसी करेंगे. इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
‘पाकिस्तान का यह इतिहास रहा है कि हमने हमेशा खराब फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को वापस फॉर्म में लाया है. वो चीज हमारे साथ हमेशा रही है. पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर खिलाड़ी किसी ना किसी तरह फॉर्म में आ ही जाता है. विराट कोहली को पता है कि ये वो मुकाबला है जहां पर उन्हें अच्छा खेल दिखाना ही होगा’.
बतौर फैन पकिस्तान के लोग भी चाहते है विराट को अच्छा खेलते देखना
कानेरिया (Danish Kaneria) ने अपनी बातचीत में आगे कहा कि, बतौर फैन वो वो भी विराट को लेकर इमोशनल हो जाते हैं. उन्होंने कहा,
विराट के लिए यह एक बड़ा मैच होने वाला है. क्योंकि इस मैच से उन्हें भविष्य को लेकर काफी कुछ तय होने वाला है. हम सब, यहाँ तक कि, पाकिस्तान के खिलाड़ी भी उन्हें अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि वो शतक बनाएं लेकिन पिछले तीन साल से वो ये कारनामा नहीं कर पाए हैं. हालांकि वो वापसी जरूर करेंगे क्योंकि वो एक बहुत ही बेहतरीन प्लेयर हैं.
यह भी पढ़ें : नीदरलैंड के खिलाफ बाबर आजम का एक और अर्धशतक, 7 विकेट से जीता पाकिस्तान