May 7, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

हरदा में हुआ भयानक हादसा, लोग बने मसीहा बचाई कई जानें, सरकार ने दिए कड़ी कार्रवाई के आदेश

0
Madhya-Pradesh-Harda

Madhya-Pradesh-Harda

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश से एक आनोखी खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश के हरदा जिले की यह खबर है यहां मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। इस आग से इतनी तेज धमाके हुए कि जिसकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 70 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। इसके बाद हर तरफ अफरातफरी मच गई। लेकिन कुछ लोग अपनी सूझबूझ से भीड़ को काबू में करते दिखे।

सड़कों पर उतरे लोग

सोशल मीडिया पर इस मामले से जुड़े कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। इस वीडिया में देखा जा सकता है कि कुछ युवा सड़क पर उतरकर ट्रैफिक संभाल रहे हैं। वे एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए लोगों को रास्ते से हटा रहें हैं। इसके बाद एक के बाद एक कई एम्बुलेंस निकलने लगती हैं। एम्बुलेंस का काफिला देख कई लोग रुक जाते हैं। ताकि एम्बुलेंस जल्द से जल्द अस्पताल पहुंच जाएं और घायलों को समय पर इलाज मिल सके।

https://twitter.com/Gaon_Wala_Memer/status/1754798237179904507?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1754798237179904507%7Ctwgr%5E41485703f9cc4b353

Also Read: उत्तराखंड विधानसभा में पेश हुआ UCC विधेयक, लागू होने के बाद होंगे ये बड़े बदलाव!

लोग चीखने और पुकारने लगे

लोगों ने घटनास्थल, उसके आसपास और जहां भी मदद का मौका मिला, लोगों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया। खबरों के मुताबिक ब्लास्ट जिस फैक्ट्री में हुआ, वह हरदा स्थित मगरधा रोड पर बैरागढ़ गांव में है। सुबह करीब 11 बजे अचानक धमाका हुआ। इसके बाद यहां लगातार 2 घंटे तक धमाके होते रहे।

सड़क पर जा रहे लोग भी इसमें बुरी तरह से घायल हो गए। हर तरफ चीखें सुनाई देने लगी। लोगो आपनों को पुकारने लगे। ये धमाका इतना तेज था कि राह चलते कई लोग वाहन समेत ही दूर जा गिरे। जिसमें सड़कों पर पड़ी बाइक और लोगों के शव इस भयानक हादसे का दु:ख बयां कर रहे हैं।

सात जिलों से फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस बुलाई

खबरों की माने तो इस भयानक धमाके के बाद आसपास के 50 से ज्यादा घरों में आग लग गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। घायलों को बचाने के लिए सात जिलों से फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस पहुंची हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना की मदद लेने की भी बात सामने आई है।

दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई

हरदा ब्लास्ट मामले पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने एक्स पर लिखा- ”ये घटना हृदय विदारक है। इस घटना की मॉनिटरिंग की जा रही है। हम इस आगजनी की घटना के दोषियों को नहीं छोड़ेंगे।” वहीं हरदा हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

वहीं मध्य प्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हरदा अग्निकांड की जांच छह सदस्यीय कमेटी करेगी। जिसकी अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान करेंगे।

 

 

Also Read: आम आदमी पार्टी पर ED का एक्शन, आतिशी बोली ”हम डरने वाले नहीं हैं”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *