April 30, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

बॉलिंग कॉम्बिनेशन रहेगी टीम इंडिया की समस्या, पहले टेस्ट में कुछ ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11

0
IND vs BAN 1st Test

IND vs BAN 1st Test: बांग्लादेश दौरे पर 1-2 से एकदिवसीय सीरीज गवांने के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को अब 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसम्बर से चट्टोग्राम में खेला जाएगा. दुसरे वनडे में कैच पकड़ने के दौरान लगी चोट के कारण कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.

उनकी जगह केएल राहुल टीम की कप्तानी करते नजर आयेंगे. रोहित के अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रविन्द्र जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ी इस पूरे सीरीज का हिस्सा नहीं है. ऐसे में पहले टेस्ट (IND vs BAN 1st Test) में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 काफी बदली-बदली नजर आ सकती है.

शुभमन गिल का खेलना तय

IND vs BAN 1st Test

रोहित शर्मा की गैरमौजूदिगी में पहले टेस्ट (IND vs BAN 1st Test) में शुभमन गिल का राहुल के साथ पारी की शुरुआत करना तय माना जा रहा है. तीसरे चौथे और पांचवें नंबर पर चेतेश्वर पूजारा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर होंगे. वनडे सीरीज से बाहर रहे ऋषभ पंत टेस्ट में वापसी कर रहे हैं.

ऐसे में नंबर 6 पर उनका बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलना तय है. हालाँकि, शमी, बुमराह और जडेजा जैसे दिग्गज गेंदबाजों के टीम में नहीं होने से टीम कप्तान राहुल और हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए बॉलिंग कॉम्बिनेशन एक समस्या जरुर रहेगी.

इन गेंदबाजों को मिलेगा मौका

IND vs BAN 1st Test

रविन्द्र जडेजा की गैरमौजूदिगी में आर अश्विन सातवें और अक्षर पटेल आठवें नंबर पर खेलते हुए दिखेंगे. शमी के बाहर होने के बाद बीसीसीआई ने नवदीप सैनी और जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया है. हालाँकि, इन दोनों को शायद ही प्लेइंग-11 में मौका मिल पायेगा.

अनुभव को देखते हुए पहले टेस्ट (IND vs BAN 1st Test) में मोहम्मद सिराज और उमेश यादव टीम की गेंदबाजी आक्रमण को लीड करते हुए दिख सकते हैं. वही, बल्लेबाजी क्षमता को देखते हुए शार्दुल ठाकुर का प्लेइंग-11 का हिस्सा होना लगभग तय माना जा रहा है.

पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित एकादश

IND vs BAN 1st Test

शुभामन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेत्श्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़ें : ‘मुझे सिंगल लेने के लिए बोलते रहना वरना मै उड़ा दूंगा’, ईशान किशन ने अपने दोहरे शतक को लेकर किया बड़ा खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *