April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

WTC Final के लिए इंग्लैंड रवाना हुए भारत के कई खिलाड़ी, विराट और आश्विन इस दिन भरेंगे उड़ान

0
WTC Final

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए भारतीय टेस्ट टीम (Indian Cricket Team) का पहला दल इंग्लैंड के लिए रवाना हो चूका है. जिसमे हेड कोच राहुल द्रविड़ समेत सपोर्ट स्टाफ के अन्य सदस्य शामिल है. WTC Final के लिए खिलाड़ियों का आना-जाना 30 मई तक लगा रहेगा.

आपको बता दें कि अभी वो खिलाड़ी रवाना हुए है, जिनकी टीम IPL 2023 के प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. इसमें अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज जैसे क्रिकेटर हैं.

विराट और आश्विन कल होंगे रवाना

WTC Final

विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन 24 मई को इंग्लैंड के लिए उड़ान भर सकते हैं. आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा रहे उमेश यादव भी बाद में इंग्लैंड पहुंचेंगे. नेट गेंदबाज आकाश दीप (बंगाल के मीडियम पेसर) और पुलकित नारंग (दिल्ली के ऑफ स्पिनर) पहले बैच का हिस्सा हो सकते हैं. वहीं राजस्थान के लेफ्ट ऑर्म पेसर अनिकेत चौधरी और आंध्रा के लेफ्ट ऑर्म पेसर पृथ्वी राज यारा बाद में पहुंचेंगे.

आपको बता दें कि बीसीसीआई लीग स्टेज के मुकाबले के बाद ही कई खिलाड़ियों को इंग्लैंड भेजने की तैयारी में थी. हालांकि कुछ खिलाड़ियों ने बीसीसीआई से अनुमति मांगी है कि उन्हें बाद में जाने की अनुमति दी जाए. बीसीसीआई से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि 30 मई तक लगभग हर रोज खिलाड़ी रवाना होंगे.

7 जून से शुरू होगा फाइनल मुकाबला

WTC Final

इंजरी के बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिकवर कर रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट 27 मई को इंग्लैंड रवाना हो सकते हैं. WTC Final तक उनके फिट हो जाने की उम्मीद है. वहीं तीन स्टैंडबाय खिलाड़ियों में मुकेश कुमार पहले बैच का हिस्सा होंगे और दूसरे दो खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ और सूर्यकुमार यादव अपनी-अपनी टीमों के आईपीएल मैचों के बाद रवाना होंगे.

आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला (WTC Final) 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल में  खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें : WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलिया के बड़ी खुशखबरी, दिग्गज गेंदबाजी की चोट से हुई वापसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *