April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

इस मामले में बढ़ सकती है अरविंद केजरीवाल और सजय सिंह की मुश्किलें, कोर्ट ने फिर जारी किया समन

0
Arvind Kejriwal

Gujarat : आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और सासंद संजय सिंह (Sanjay Singh) की मुश्किले बढ़ सकती हैं। गुजरात की एक कोर्ट ने फिर समन जारी कर उन्हें गुजरात में पेश होने का आदेश दिया है।

कोर्ट ने फिर जारी किया समन

Arvind Kejriwal

दरअसल मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की डिग्री से जुड़ा है जिसको लेकर गुजरात की एक कोर्ट द्वारा सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को समन जारी किया गया था और आज दोनों नेताओं की पेशी होनी थी पर इस समन के बावजूद दोनों नेता कोर्ट में हाजिर नहीं हुए जिसके बाद कोर्ट ने नया समन जारी करते हुए सुनवाई की नई तारीख तय की है।

अगली तारीख 7 जून की तय

इस मामले में याचिका दाखिल करने वाले याचिकाकर्ता के वकील अमित नायक ने बताया कि एक आपराधिक मानहानि के मामले में कोर्ट ने 15 अप्रैल को इन दोनों नेताओं को कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी किया था। आज कोर्ट में सुनवाई की तारीख तय की गई थी पर दोनों नेता आज कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए जिसके बाद न्यायाधीश ने आदेश दिया कि शिकायत की प्रतियों के साथ दोनों आरोपियों को नए समन जारी किए जाएं। जिसके बाद सुनवाई की अगली तारीख 7 जून को तय की गई है।

क्या है मामला?

Arvind Kejriwal

आपको बता दें कि गुजरात विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार पीयूष पटेल ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और संजय सिंह (Sanjay Singh) के खिलाफ उनके बयानों को लेकर मानहानि का मामला दायर किया था। उन्होंने शिकायत में कहा था कि पीएम मोदी की डिग्री को लेकर विश्वविद्यालय को निशाना बनाया गया है। साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस और ट्विटर के माध्यम से अपमानजनक बयान भी दिए गए।

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के ये बड़े-बड़े उद्योगपति हुए पीएम मोदी के मुरीद, कहा मोदी जैसा कोई नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *