April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

महाराष्ट्र में 7 लोगों की मौत, दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे स्वाइन फ्लू के मामले

0
Swine flu pandemic

स्वाइन फ्लू के सबसे ज्यादा केस मुंबई से सामने आ रहे

Swine flu pandemic : कोरोना की दहशत अभी खत्म नहीं हो पायी है कि इसी बीच स्वाइन फ्लू ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है. बता दें कि महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सबसे ज्यादा केस मुंबई से सामने आए हैं, जिसकी वजह से मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में 48 बेड्स का स्पेशल वार्ड बनाया गया है.

150 से ज्यादा मामले हुए दर्ज

Swine flu pandemic

1 जनवरी से 24 जुलाई 2022 तक महाराष्ट्र में कुल 1,66,132 नमूनों की जांच की गई है. राज्य के स्वास्थ विभाग का कहना है कि स्वाइन फ्लू (Swine flu pandemic) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बहरहाल राज्य में स्वाइन फ्लू की वजह से 7 लोगों की मौत हुई है व अब तक 150 से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं.

इसके अलावा अब तक 62 मरीजों को मुंबई में स्वाइन फ्लू हो चुका है एवं पुणे में 23 मामले दर्ज हुए है. गौरतलब है कि अभी भी कम से कम 4 लोग इस समय लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं.

स्पेशल वार्ड भी फुल होने की कगार पर

Swine flu pandemic

बता दें कि मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में जो स्पेशल वार्ड बनाए गए थे, वह भी तकरीबन फुल होने की कगार पर हैं. राज्य सरकार और बीएमसी मिलकर लगातार लोगों से अपील कर रही है कि आप सब सावधानी बरतें. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क का इस्तेमाल करें.

यह भी पढ़े- 15 अगस्त से काशी विश्वनाथ धाम का हर भवन होगा अब नए अंदाज में, श्रद्धालुओं को मिलेंगी सभी सुविधाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *