May 8, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

स्वामी प्रसाद मौर्य ने PM Modi को लिखा पत्र, कहा- मेरी हत्या की रची जा रही है साजिश, कल महंत राजू दास के साथ हुई थी हाथापाई

0
Swami Prasad Maurya wrote a letter to PM Modi

SP Maurya Press Conference: स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को चिट्ठी लिखी है. स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने कहा कि- मुझे सिर तन से जुदा करने की धमकी मिली है. मेरा सिर काटने पर इनाम की घोषणा की गई है. मेरी हत्या की साजिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है. जिसको लेकर मैने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को एक-एक पत्र भेजा है.

मौर्य ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने बीजेपी और केंद्र सरकर पर हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि- जिस तरह से एक्शन नहीं हो रहा है, उससे साबित होता है कि बीजेपी की राज्य और केंद्र की सरकार मेरी हत्या की साजिश करने वालों के साथ शामिल है. इसीलिए ऐसा घटिया बयान देने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि- मैंने अपने सुरक्षा के संबंध में दो-दो बार पत्र दिया है. मैंने एक पत्र प्रधानमंत्री और एक पत्र राष्ट्रपति को भेजा है. इससे पहले मैं यूपी के सीएम और प्रमुख सचिव गृह को भी पत्र भेज चुका हूं.

महंत राजू दास के साथ हुई थी हाथापाई

आपको बता दें कि कल बुधवार को स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के समर्थकों और महंत राजू दास (Mahant Raju Das) के साथ हाथापाई हो गई थी. दरअसल दोनों लखनऊ के गोमती नगर के एक होटल एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई और फिर बात हाथापाई तक पहुंच गई. मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य ने पुलिस कमिश्नर लखनऊ को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है.

महंत राजू दास ने कही ये बात

महंत राजू दास

वहीं, मामले में अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास (Mahant Raju Das) ने स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) पर पलटवार करते हुए कहा कि-उन्होंने मेरे ऊपर हमला किया. स्वामी प्रसाद मौर्य समाज को बांटने की साजिश कर रहे हैं. वे समाज में द्वेष फैलाने का काम कर रहे हैं. वे सनातनियों को गाली देने का काम कर रहे हैं. ये हमला राजूदास पर नहीं, सनातन धर्म पर हमला है. मेरी कोई पर्सनल लड़ाई स्वामी प्रसाद मौर्य से नहीं है.

महंत राजूदास ने कहा कि जिस प्रकार से स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने सनातन धर्म को गाली देते हैं. जिस तरह से उन्होंने रामचरितमानस का अपमान किया, जिस प्रकार से वे भगवान राम और भगवान कृष्ण को गाली देते हैं, जिस प्रकार से वे साधु-संतों को आतंकवादी कहते हैं. ये दुखद है. निंदनीय है. इसी चीज को लेकर हमारी उनकी लड़ाई थी. वे अब पर्सनल लड़ाई पर आ चुके हैं. हमारे ऊपर उन्होंने हमला किया.

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले एक चैनल से बातचीत करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने रामचरित मानस (Ram Charit Manas) पर विवादित टिप्पणी करते हुए ग्रंथ को प्रतिबंधित करने की मांग की थी. मौर्य ने कहा था कि- “रामचरित मानस में कुछ ऐसे विवादित अंश हैं जिन्हें निकाल देना चाहिए.” जिसपर अयोध्या के साधु संतो ने भारी नराजगी जाताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मागं की थी. इसके साथ ही उन्हें कई जगहों से मारने की धमकी भी मिली थी.

 

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आदि महोत्सव’ का किया उद्घाटन, जनजातीय कला और संसकृति के साथ मिलेगा आदिवासी जायके का लुत्फ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *