May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

“फिटनेस साबित करने पर सीधे प्लेइंग-11 में मिलेगी जगह”, युवा खिलाड़ी को लेकर कोच राहुल द्रविड़ ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

0
IND vs AUS

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के तहत खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 फ़रवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. उससे पहले टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लिया.

इस दौरान उन्होंने इस मैच में टीम की रणनीति को लेकर बातचीत की. साथ ही उन्होंने युवा स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की प्लेइंग-11 में वापसी को लेकर भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

लम्बे समय के बाद वापसी कर रहे हैं अय्यर

IND vs AUS

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोट लग गई थी. इसके बाद उन्हें रिहैबिलिटेशन के लिए एनसीए में भेजा गया था. इंजेक्शन लेने के बावजूद अय्यर को बैक पेन की शिकायत थी. इसी वजह से वो नागपुर टेस्ट (IND vs AUS) में हिस्सा नहीं ले पाए थे. हालाँकि अब वो पूरी तरह से फिट होकर दिल्ली में होने वाले टेस्ट मैच में वापसी करने के लिए तैयार है. लेकिन कोच द्रविड़ ने यह साफ़ कर दिया है कि यदि श्रेयस अय्यर टेस्ट मैच का भार उठा सकते हैं, तो वह जरुर अंतिम ग्यारह में शामिल होंगे.

फिटनेस साबित करने पर सीधे प्लेइंग-11 में मिलेगी जगह

IND vs AUS

IND vs AUS: टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान और मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस संदर्भ में बातचीत करते हुए कहा कि, ‘मुझे खुशी है कि श्रेयस अय्यर वापस आ गए है और वह फिट है. हम कुछ दिनों के प्रशिक्षण के बाद फैसला करेंगे. उनका आज लंबा प्रैक्टिस सेशन रहा, उन्होंने आज कुछ ट्रेनिंग की है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘हम कल भी उनकी फिटनेस का आकलन करेंगे और देखेंगे कि शाम को वह कैसा महसूस करते हैं. लेकिन निश्चित रूप से अगर वह फिट है व खेलने के लिए तैयार है और पांच दिवसीय टेस्ट मैच का भार उठाने के लिए तैयार है, तो निस्संदेह उनके प्रदर्शन का मतलब है कि वह सीधे टीम में आ जायेंगे.’

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की लगातार दूसरी जीत, वेस्टइंडीज को 7 विकेट से दी मात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *