April 24, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की लगातार दूसरी जीत, वेस्टइंडीज को 7 विकेट से दी मात

0
INDW vs WIW

INDW vs WIW: दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2023 (Women’s T20 World Cup 2023) में बुधवार को भारतीय टीम (Indian Women’s Cricket Team) ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. मैच (INDW vs WIW) में पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 118 रनों का स्कोर खड़ा किया.

जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य को 11 गेंद शेष रहते ही 4 विकेट खोकर पूरा कर लिया. महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत का अगला मुकाबला 18 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ होगा, वहीं आखिरी ग्रुप मैच में भारत का सामना आयरलैंड से 20 फरवरी को होगा.

वेस्टइंडीज ने खड़ा किया सम्मानजक स्कोर

INDW vs WIW

INDW vs WIW: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं हो पायी. टीम की कप्तान और स्टार बल्लेबाज हैली मैथ्यूज केवल 2 रन बनाकर 4 के कुल योग पर पवेलियन लौट गयी. उसके बाद यहाँ से स्टेफनी टेलर (42) ने शेमेन कैम्पबेल (30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े और टीम को संभाला. लेकिन पारी के 14वें ओवर में दोनों बल्लेबाजों को आउट कर विंडीज टीम को एकबार फिर से बैकफूट पर धकेल दिया.

एक समय पर 140-150 रनों के स्कोर तक पहुंचती दिख रही वेस्टइंडीज के लिए 100 रन बनाना भी मुश्किल लगने लगा था. अंत के ओवरों में चिडियन नेशन ने 21 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 100 के पार पहुंचाया. शाबिका गजनबी ने 15 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट हासिल किये और टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने  वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी.

ऋचा घोष की एक और दमदार पारी

INDW vs WIW

INDW vs WIW: लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को शेफाली वर्मा और स्मृति मंधना की सलामी जोड़ी ने मिलकर शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर ताबड़तोड़ 32 रनों की साझेदारी निभायी. हालाँकि उसके बाद भारतीय टीम ने अपने 3 विकेट लगातार अंतराल पर गवाएं. शेफाली 23 और मंधाना 10 रन बनाकर आउट हुई. वही, जेमिमा रोड्रिग्स केवल 1 रन ही बना पायी.

यहाँ से कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने मिलकर संभलकर बल्लेबाजी की और चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को एक आसान जीत दिला दी. ऋचा घोष ने 32 गेंदों में 44 रनों की नाबाद पारी खेली. हरमनप्रीत ने 42 गेंद 33 रन बनाए.

यह भी पढ़ें : कोहली-गांगुली विवाद से खिलाड़ियों के इंजेक्शन लेने तक, स्टिंग ऑपरेशन में विवादित बयान देकर बुरे फंसे चेतन शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *