April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

सपा के लिए गले की फांस बन सकते हैं Swami Prasad Maurya, कार्यकर्ता सम्मेलन में पीएम मोदी और राम को लेकर दिया विवादित बयान

0
Swami Prasad Maurya

Swami Prasad Maurya: सपा नेता स्वामीप्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को लेकर विवादित बयान दिया है. उनका दिया गया यह बयान मैनपुरी उपचुनाव में सपा के गले की फांस बन सकता है.

दरअसल स्वामीप्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) इस समय मैनपुरी में हो रहे उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव का प्रचार करने के लिए पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने मंच से पीएम मोदी और राम को लेकर अर्मयादित शब्दों का प्रयोग किया है. आइए जानते हैं कि आखिर मौर्य ने क्या बयान दिया है.

राम और मोदी को लेकर दिया विवादित बयान

https://twitter.com/AbpGanga/status/1593555703351808000?s=20&t=Iv-0A_SepHGQTWhWUIBOOQ

दरअसल मैनपुरी उपचुनाव को लेकर दिहुली गांव के विद्यालय में सपा के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जिसमें सपा कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने कहा कि,

आज नौजवान बेरोजगार को सरकारी नौकरी के लाले पड़े हैं, जब तक भाजपा की सरकार रही तो कभी भी नौकरी नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि- PET हर साल दिलवाया जा रहा है लेकिन नौकरी नहीं दी जा रही है, युवा धक्के खाने को मजबूर है. भाजपा के लोग राम के नाम का सौदा कर अपनी दुकान चला रहे हैं.

स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने आगे कहा कि- ये (बीजेपी) लोग नारा दे रहे हैं कि मोदी जी आए हैं, राम को लाए हैं, ये नारा सुनकर ऐसा लगता है कि मोदी ने राम को पैदा किया है. इनसे आने के बाद राम जी का जन्म हुआ है, जो पार्टी राम का सौदा करती है. वह आपका भी सौदा कर सकती है. आपके साथ धोखा कर सकती है.”

जोश भरने के लिए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

आपको बता दें कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिये नामांकन का दौर खत्म हो गया है. इसके साथ ही अब उप चुनाव का प्रचार-प्रसार शुरू हो गया है. प्रचार से पहले सपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में करहल में एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें अखिलेश, डिंपल और स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) समेत कई नेताओं ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर सपा के जीत का आवाहन किया.

ये भी पढ़ें- बीजेपी ने आप नेता मुकेश गोयल का जारी किया स्टिंग वीडियो, कहा- ‘केजरीवाल ने धन उगाही के लिए तय की 1 करोड़ की MSP’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *