न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका, मोहम्मद रिजवान को छोड़ेंगे पीछे

Suryakumar Yadav: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेला जाने वाला पहला टी20 मुकाबला आज बारिश के कारण रद्द हो गया. दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 20 नवंबर को माउंट माउंगानूई में खेला जाएगा. इस दौरे पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के पास टी20 क्रिकेट में एक ख़ास रिकॉर्ड बनाने का मौका रहेगा. हालाँकि, पहले मैच के बारिश में धुलने के बाद यह थोड़ा मुश्किल जरुर हो गया है.
सूर्यकुमार यादव के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस साल टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए 29 मैचों में 1040 रन बनाए हैं. ऐसे में उनके पास एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है. यह रिकॉर्ड फिलहाल पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के नाम पर दर्ज है.
रिजवान ने 2021 में 29 मैचों में 134.89 के स्ट्राइक रेट और 73.66 की औसत से 1326 रन बनाए थे. ऐसे में रिजवान से आगे निकलने के लिए सूर्या को 286 रनों की जरुरत है.
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं सूर्या
आईसीसी टी20 रैंकिंग में फिलहाल शीर्ष पर कायम सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस साल अपने बल्ले से काफी धूम मचाया है. उन्होंने 29 मैचों में 1040 रन तो बनाए ही, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 185.71 का रहा है. औसत 43.33 का रहा है.
इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो इस साल टॉप पर है. रिजवान ने इस साल अभी तक 25 मैचों में 45.27 की औसत और 122.96 के स्ट्राइक रेट से 996 रन बनाए हैं.
एक कैलंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस साल एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड को भी अपने नाम किया है. सूर्या ने इस साल टी20 क्रिकेट में कुल 60 छक्के लगाए हैं. इस मुकाम को छूने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं. इससे पहले एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड मोहम्मद रिजवान के नाम था. रिजवान ने 2021 में 42 छक्के लगाए थे.
यह भी पढ़ें : बारिश में धुला भारत-न्यूजीलैंड पहला टी20 मैच, टॉस भी नहीं हो पाया सम्भव